August 4, 2025 1:21 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
राजस्थान

इंद्र देव अब तो बरसो! बर्फ के पानी में बैठकर मनाया, जयपुर में बारिश के लिए पंडितों ने किया अनूठा प्रयोग

राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच अच्छी बारिश की उम्मीद और इंद्र देव के आशीर्वाद के लिए अनूठा यज्ञ किया गया. नौतपा के प्रचंड गर्मी ने पशु-पक्षी, जीव-जंतु के साथ ही इंसानों की हाल बेहाल करा हुआ है. इससे निजात पाने के लिए जयपुर के पंडितों ने अनूठा यज्ञ करके सूर्य देव से तपिश कम करने की प्रार्थना की है. इसके कई फोटो और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें कई पंडित बर्फ के ठंडे पानी में बैठकर पूरा-अर्चना और यज्ञ करते हुए नजर आ रहे हैं.

देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, कुछ राज्यों में बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. गर्मी के कहर से राजस्थान भी अछूता नहीं है. प्रदेश के कई शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा पहुंच गया. इस बीच जयपुर के पंडितों ने सूर्य देव से भीषण गर्मी कम करने को लेकर अनोखे तरीके यज्ञ करते हुए प्रार्थना की है. पंडितों ने ठंडे पानी और बर्फ से भरे टब में बैठकर यज्ञ किया है.

पानी में बैठकर पंडितों ने किया यज्ञ

पानी में बैठकर यज्ञ करने वाले पंडितों ने सूर्य देव से तपिश कम करने की प्रार्थना के साथ ही इंद्र भगवान से बरसात की भी कामना की है. इस दौरान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में आहुतियां भी दीं. इस यज्ञ का आयोजन जयपुर के रामनगर में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में हुआ था. यज्ञ कर रहे पंडितों बताया कि धर्म ग्रंथों के अनुसार सनातन काल से ही यज्ञ-हवन की परंपरा चली आ रही है.

अच्छी बारिश और भीषण गर्मी से राहत

जनकल्याण के उद्देश्य से सच्चे मन और विधि विधान से यदि अनुष्ठान किया जाए, तो उद्देश्य की पूर्ति भी होती है, इसलिए प्रदेश और देश में अच्छी बारिश के लिए इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए पानी में बैठकर यज्ञ किया गया. ताकि सर्वोच्च गर्मी के प्रकोप से राहत मिले और अच्छी बारिश हो.

Related Articles

Back to top button