भर्ती को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा, दो साल पुराने विज्ञापन फैलाकर बेच रहे आवेदन पत्र, प्रशासन ने दिए जांच के निर्देश

जगदलपुर: कलेक्ट्रेट में विभिन्न पदों पर भर्ती संबंधी दो साल पुराने विज्ञापन का भ्रम फैलाकर आवेदन पत्र बेचने को लेकर प्रशासन ने कड़ाई शुरू कर दी है। अपर कलेक्टर सीपी बघेल ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसीलदारों को पत्र जारी कर आवेदन पत्र बेचने पर रोक लगाने और संबंधित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पत्र में बताया गया है कि जिला कार्यालय के वित्त शाखा में विगत कुछ दिनों से विभिन्न पदों पर भर्ती संबधी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं जिस पर विज्ञापन क्रमांक तीन 26 मई 2023 का उल्लेख किया गया है। उक्त भर्ती संबंधी विज्ञापन साल 2023 में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आंमत्रित किया गया था, जिसे अपरिहार्य कारणों से भर्ती पर प्रतिबंध लगाते हुए निरस्त किया गया है। इसकी सूचना दैनिक अखबारों सहित बस्तर जिले के शासकीय वेबसाइट में प्रदर्शित किया गया था।