August 6, 2025 3:43 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
उत्तरप्रदेश

कांवड़ यात्रा में नहीं कटेगी बिजली, कंट्रोल रूम से निगरानी, रूट पर सिक्योरिटी, एंबुलेंस और मेडिकल टीम

कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. यात्रियों को यात्रा मार्ग में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. इनमें कंट्रोल रूम बनाना, कांवड़ यात्रियों के रूट पर सिक्योरिटी के इंतजाम, सड़कों की सफाई और मरम्मत के लिए डेड लाइन तय करने, कांवड़ चढ़ाए जाने वाले मंदिरों में व्यवस्था करने, बिजली न कटे इसके लिए निर्देश जारी करने, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, रूट पर एंबुलेंस और मेडिकल कैंप की तैनाती करवाना शामिल है.

दिल्ली हरियाणा से आने वाले कांवड़यों के लिए गाजियाबाद काफी अहम पड़ाव होता है. यात्रा की शुरुआत में भी और यात्रा के आखिरी समय में भी. ऐसे में गाजियाबाद जिला प्रशासन इसके लिए मुस्तैद है. जिलाधिकारी दीपक मीणा ने इस यात्रा की व्यवस्था के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों पर बातचीत की. इसमें यात्रा मार्गों, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर बातें हुईं. साथ ही उन मंदिर पर व्यवस्था को लेकर भी बात हुई जहां भक्त कांवड़ चढ़ाते हैं.

बनेंगे कंट्रोल रूम

यात्रा के दौरान कांवड यात्रियों की सुविधा के लिए मोदीनगर के राज चौपला, मुरादनगर गंग नहर, मेरठ तिहरा टीला मोड़ और जिला मुख्यालय के पास कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे. इन्हीं जगहों से पूरे जिले से होकर गुजरने वाली कांवड़ यात्रा पर निगरानी रखी जाएगी.

सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त

कांवड यात्रियों की सुविधा के लिए डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सभी सड़कें और सहायक मार्गों को 30 जून तक गड्ढा मुक्त किया जाए. शहरी क्षेत्र में 2307 और ग्रामीण क्षेत्र में 6331 स्थानों पर स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी. साथ ही बिजली विभाग को निर्देश दिया गया कि यात्रा मार्गों पर बिजली कटौती न हो.

स्वास्थ के लिए विशेष इंतजाम

कांवड़ मार्ग पर 30 एंबुलेंस और 20 मेडिकल शिविर तैनात किए जाएंगे. पैरामेडिकल स्टाफ सहित 250 डॉक्टर व नर्स और 180 बेड की व्यवस्था की जाएगी. यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

Related Articles

Back to top button