August 6, 2025 7:26 pm
ब्रेकिंग
पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ
बिहार

बिहार: कार पर हमला, मोबाइल छीना…रोहतास में महिला CO के साथ लूटपाट; दोस्त के साथ पहाड़ घूमने गई थी

बिहार के रोहतास जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने एक महिला सीओ के साथ लूटपाट की है. हालांकि लूटपाट करने वाले बदमाशों में से तीन की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. सूर्यपुरा की अंचल अधिकारी अपने एक पुरुष मित्र के साथ कैमूर पहाड़ी के पास स्थित गीता घाट वॉटरफॉल के पास गईं थी. महिला अधिकारी अपनी निजी यात्रा पर थीं.

उन्होंने अपनी कार को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया था और अपने पुरुष मित्र के साथ पहाड़ की तरफ गई हुईं थी. इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों को उन पर शक हुआ और उन्होंने दोनों को घेर लिया. ग्रामीणों ने महिला सीओ और उनके साथ मौजूद पुरुष मित्र से कई सवाल भी किए. उनसे यह भी पूछा गया कि गाड़ी को यहां खड़ी करके दोनों पहाड़ की तरफ क्या करने गए. सवाल और जवाब के बीच कुछ लोगों ने वीडियो बनाना भी शुरू कर दिया. फिर नोंकझोंक शुरू हो गई.

कुछ युवकों ने अधिकारी के साथ किया दुर्व्यवहार

हालात तब और बिगड़ गए, जब कुछ युवकों ने महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. कार के शीशे पर हमला कर दिया गया. वाहन के आगे बाइक को गिराकर रास्ते को रोक लिया गया. बताया जा रहा है कि इसी दौरान महिला अधिकारी के मोबाइल फोन और उनका बैग छीन लिया गया. इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल कर दिया गया.

पुलिस ने बरामद किया मोबाइल

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दरिगांव थाना पुलिस तुरंत एक्टिव मोड में आई. पुलिस ने घटना को लेकर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इनमें तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस ने महिला अधिकारी के छीने गए मोबाइल को बरामद कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

एक महिला अधिकारी के साथ इस प्रकार की अभद्रता और उनसे किए गए अनावश्यक सवाल-जवाब को लेकर के कई प्रश्न भी खड़े हो गए हैं. हालांकि प्रशासन ने इस पूरी घटना को काफी गंभीरता से लिया है.

Related Articles

Back to top button