August 7, 2025 5:35 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
बिहार

शरीर पर गहरे जख्म के निशान… क्या गर्लफ्रेंड के भाइयों ने ही किया मुन्ना का मर्डर? रेलवे ट्रैक पर मिली लाश

बिहार के जमुई रेलवे स्टेशन के समीप कटौना ओवरब्रिज के नीचे एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के पेंगही गांव निवासी 26 साल के मुन्ना कुमार रविदास के रूप में हुई है. परिजनों ने इस मौत को दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या बताया है. उनका कहना है कि मृतक ने छह माह पूर्व अपने ही गांव की युवती बिंदु कुमारी से प्रेम विवाह किया था, जिसका ससुराल पक्ष विरोध कर रहा था.

शादी के बाद मुन्ना अपनी पत्नी के साथ चेन्नई चला गया था, जहां वह एक फैक्ट्री में काम कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. तीन महीने पहले बिंदु के भाई गुड्डू कुमार की शादी में उसे मायके लाया गया, जिसके बाद से वह वहीं रह रही थी. मृतक की मां रंजू देवी और बहन विद्या कुमारी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मुन्ना को उसके साले गुड्डू, दिवाकर और राजू ने फोन कर घर बुलाया था, यह कहकर कि ‘हम सुलह कर एक साथ रहेंगे.’

पहले से थी हत्या की आशंका

मुन्ना चेन्नई से घर आने के क्रम में रात करीब 8:30 बजे जमुई रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां से उसे उसके सालों ने उसे रिसीव किया, लेकिन घर नहीं आने दिया.परिजनों का आरोप है कि राजू, जो ITBP में जवान है, ने पूरे षड्यंत्र की रूपरेखा तैयार की और गुड्डू व दिवाकर के साथ मिलकर मुन्ना की हत्या कर दी. बहन विद्या का कहना है कि उन्हें भी इन लोगों से धमकी मिल रही थी और हत्या की आशंका पहले से ही थी.

मृतक की जेब से मिला था सुसाइड नोट

मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे परिजनों ने फर्जी बताया और कहा कि वह मुन्ना की हैंडराइटिंग नहीं है. रेल डीएसपी एजाज हाफिज मनी ने कहा कि शव रेलवे ट्रैक पर स्टेशन के होम और आउट सिग्नल के बीच मिला है. प्रारंभिक जांच और एफएसएल टीम की रिपोर्ट के अनुसार, हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और बाद में शव को रेलवे ट्रैक पर रखकर दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई है. उन्होंने बताया कि जांच के सभी बिंदुओं पर गंभीरता से काम हो रहा है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

जन्मदिन के दिन मौत

यह विडंबना ही है कि मुन्ना की मौत उसी दिन हुई, जो उसका पहला जन्मदिन था. मां रंजू देवी ने बताया कि मुन्ना यह उम्मीद लेकर लौटा था कि पत्नी से विवाद खत्म होंगे और वह उसे लेकर फिर से चेन्नई चला जाएगा. लेकिन, किसे पता था कि यह दिन उसकी जिंदगी का आखिरी दिन बन जाएगा.मुन्ना के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान थे. परिजनों ने कहा कि उसे बेरहमी से पीटा गया और फिर हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया ताकि यह दुर्घटना जैसा प्रतीत हो.

घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है. परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं और पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं ग्रामीणों में भी घटना को लेकर गहरा आक्रोश है. विद्या कुमारी, मृतक की बहन का कहना है ‘मेरे भाई को मेरे ससुराल वालों ने धमकी दी थी, उसी ने मिलकर मारा है.’

Related Articles

Back to top button