पूर्व माध्यमिक शाला घासी वार्ड अम्बिकापुर में हुआ शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम

अंबिकापुर, 15 जुलाई 2025।
पूर्व माध्यमिक शाला, घासी वार्ड में आज हर्षोल्लास के साथ शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम की महापौर मंजूषा भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विशेष अतिथियों में वार्ड पार्षद शुभम जायसवाल, पार्षद श्वेता गुप्ता एवं सुश्री बन्दना दत्ता शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानपाठक पूनम जायसवाल ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत एवं नृत्य से हुई। इसके उपरांत विद्यालय के छात्रों ने अतिथियों का पारंपरिक वैच लगाकर एवं शिक्षकों द्वारा पौधा भेंट कर अभिनंदन किया। नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को मुकुट पहनाकर, तिलक लगाकर, मिष्ठान तथा निशुल्क पाठ्य सामग्री देकर विद्यालय में प्रवेश दिलाया गया।
प्रधानपाठक पूनम जायसवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने अधिक से अधिक बच्चों को शाला में प्रवेश दिलाने हेतु प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि महापौर मंजूषा भगत ने अपने संबोधन में बच्चों को नियमित विद्यालय आने, अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने तथा शिक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि संस्कार और व्यक्तित्व विकास का माध्यम भी है।
विशिष्ट अतिथि सुश्री बन्दना दत्ता एवं पार्षद शुभम जायसवाल ने भी नवप्रवेशी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शासकीय विद्यालयों में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर महापौर एवं पार्षद ने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन भारती सिंह ने किया एवं अंत में आभार प्रदर्शन अवध गुप्ता के द्वारा किया गया।इस अवसर पर वार्ड के गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सलीम खान,रमाकांत चौबे, सियाराम दुबे, आरती विश्वकर्मा, प्रिया सिंह एवं आदिती पांडे उपस्थित रहे ।