August 4, 2025 12:54 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
मध्यप्रदेश

पत्नी बोली- संबंध नहीं बनाऊंगी; पति ने वीडियो बनाना शुरू किया फिर गले पर पैर रख मार डाला, रात भर सोया और अगले दिन…

शराब के नशे में कभी कबार इंसान को जरा सा भी इल्म नहीं होता कि वो क्या करने जा रहा है. मध्य प्रदेश के भिंड से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने शराब के नशे में पत्नी की ही हत्या कर डाली. वो रात को शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा था. उसने बीवी से कहा- मुझे तेरे साथ संबंध बनाने हैं. बीवी ने मना किया और सोने चली गई. पति ने फिर मोबाइल का कैमरा खोल रिकॉर्डिंग ऑन की और उससे जबरदस्ती करने लगा. बीवी ने विरोध किया तो पति ने उसका गला घोंटकर मार डाला.

वो शराब के नशे में इतना धुत था कि उसे पता नहीं चला वो क्या कर बैठा है. पति फिर वहीं बिस्तर पर पूरी रात सोया रहा, वो भी पत्नी की लाश के साथ. सुबह जब नींद खुली और नशा उतरा तो अपने किए पर शर्मिंदा हुआ. फूट-फूट कर रोने लगा कि मैंने ये क्या कर दिया. बाद में थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. बोला- साहब! मुझे गिरफ्तार कर लो. मैंने शराब के नशे में अपनी ही बीवी को मार डाला है.

पुलिस उसकी बातें सुन दंग रह गई. फिर पति के साथ उसके घर पहुंची. वहां सच में ही महिला की लाश बेड पर पड़ी थी. लाश को तुरंत कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

गले पर पैर रखकर मार डाला

मामला ऊमरी थाना क्षेत्र के पुलेह गांव का है. गुरुवार रात को तीन बजे जबरसिंह शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा. उसने पत्नी से संबंध बनाने के लिए कहा. पत्नी ने विरोध किया लेकिन आरोपी मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर पत्नी से जबरदस्ती करने लगा. पत्नी ने उसे धक्का दे दिया तो जबरसिंह ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. नशे में आरोपी ने पत्नी के साथ पहले जमकर मारपीट की फिर गले पर लात रखकर उसकी हत्या कर दी. पत्नी की हत्या के बाद आरोपी नशे में उसके बगल में ही पलंग पर सो गया. सुबह जब उसकी नींद खुली तो पत्नी मृत पड़ी थी. उसने अपने पिता को घटना बताई और थाने पहुंच गया.

चार महीने पहले हुई थी शादी

युवती की शादी 10 फरवरी को पुलेह निवासी भारत जाटव के बेटे जबरसिंह जाटव के साथ शादी हुई थी. शादी के चार महीने बाद ही पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था. उधर, घटना की जानकारी लगते ही गुरुवार को मायके पक्ष के लोग पहुंच गए. भाई दीपू जाटव ने आरोप लगाया कि जीजा और उसके पिता ने मिलकर बहन की हत्या की है. युवती की एक अंगुली कटी थी और चेहरे पर चोट के निशान हैं.

पति और ससुर के खिलाफ FIR

इस पूरे मामले पर ऊमरी टीआई शिवप्रताप सिंह कुशवाह ने कहा कि रात में पति के द्वारा महिला की हत्या की गई है. मायके वालों की शिकायत पर पति और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button