August 4, 2025 4:13 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
लाइफ स्टाइल

हेयर वाश के बाद तुरंत ना करें ये 5 काम, बालों को पहुंचता है नुकसान

रिचर्स और हेयर एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाल धोने के तुरंत बाद की गई कुछ आदतें धीरे-धीरे बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचाती हैं और हेयर फॉल, डैंड्रफ और हेयर थिनिंग जैसी समस्याओं का कारण भी बनती है. बालों को सिर्फ धो लेना ही काफी नहीं होता है. हेयर वॉश के बाद आप बालों को किस तरह से मैनेज कर रही हैं ये भी ध्यान देने वाली बात है.

आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हम हेयर वॉश के बाद समय की कमी के चलते हम कई ऐसे काम करने लगते हैं जो हमारे बालों की सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं, जो बालों को कमजोर, रूखा और टूटने वाला बना सकते हैं. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि बाल धोने के तुरंत बाद आपको कौन से 5 काम नहीं करने चाहिए.

1. गीले बालों को तौलिए से जोर से रगड़ना

हेयर वॉश के बाद अक्सर लोग तौलिया लेकर बालों को रगड़ते हैं ताकि जल्दी सूख जाएं. लेकिन ये आदत बालों की सबसे ज्यादा दुश्मन होती है. हेल्थलाइन के मुताबिक, गीले बाल सबसे ज्यादा कमजोर होते हैं, और जोर से रगड़ने से वो टूटने लगते हैं. ऐसे में आप माइक्रोफाइबर टॉवल या सॉफ्ट कॉटन टी-शर्ट से हल्के हाथों से बाल सुखाएं, उन्हें रगड़े नहीं.

2. गीले बालों में कंघी करना

बाल धोने के तुरंत बाद कंघी करने की कोशिश में सबसे ज्यादा बाल टूटते हैं. उस समय बाल उलझे होते हैं और जड़ें कमजोर रहती हैं. ऐसे में गीले बालों में भूलकर भी कंघी नहीं करनी चाहिए. इसके बजाए बाल थोड़ा सूखने दें, फिर चौड़े दांतों वाली कंघी से सुलझाएं.

3. हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करना

कुछ लोग हेयर वॉश के तुरंत बाद हेयर ड्रायर या स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने लगते हैं, जिससे बालों में नमी तो खत्म होती ही है, साथ ही बाल जल भी सकते हैं. कोशिश करें कि जब बाल सूख न जाएं तब तक उसमें हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल न करें और बालों को नेचुरली सूखने दें.

4. कसे हुए हेयरस्टाइल बनाना

अक्सर कुछ महिलाएं गीले बालों में बन या पोनीटेल जैसे हेयरस्टाइल बना लेती हैं, जो बालों की जड़ों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. गीले बालों को बांधना बालों की जड़ों पर खिंचाव डालता है, जिससे बाल टूटने लगते हैं और हेयर फॉल बढ़ जाता है. इसलिए बाल पूरी तरह सूखने के बाद ही कोई हेयरस्टाइल बनाएं.

5. कंडीशनर लगाने के बाद तुरंत धो लेना या धोड़ देना

कुछ लोग जल्दबाजी में कंडीशनर को बिना कुछ मिनट लगाए ही धो देते हैं, या फिर कई बार कंडीशनर को बहुत देर तक लगा रहने देते हैं, जिससे स्कैल्प पर बिल्डअप हो सकता है. कंडीशनर को बालों की लंबाई में लगाएं और 23 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें.

Related Articles

Back to top button