August 5, 2025 6:51 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
उत्तरप्रदेश

दुल्हन के साथ मनाई सुहागरात, फिर बुआ को अकेला देख… दूल्हे की करतूत से सदमे में परिवार

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शादी के बाद एक दूल्हे ने ऐसा कांड कर डाला, जिससे दुल्हन सदमे में है. दरअसल, दूल्हे ने सुहागरात मनाने के बाद अपने दोस्तों को बुलाया. फिर अपनी ही बुआ के साथ गैंगरेप किया. इतना ही नहीं, बुआ के साथ की गई दरिंदगी का पूरा वीडियो भी बनाया. पीड़िता को धमकी दी कि अगर किसी को भी इस बारे में बताया तो वीडियो वायरल कर देगा.

दूल्हे की बुआ की उम्र मात्र 14 साल है. डरी-सहमी बुआ कई दिनों तक चुप रही. वो डिप्रेशन में चली गई थी. परिवार को शक हुआ तो उन्होंने किशोरी से पूछा. तब वो टूट गई और दूल्हे की सारी करतूत परिवार को बताई. सच जानकर नई नवेली दुल्हन समेत परिजनों के भी होश उड़ गए.

घटना गाजियाबाद जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र की है. गाजियाबाद पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि बीते दिनों उसकी रिश्तेदारी में एक युवक का निकाह था. जहां वह अपनी बेटी के साथ गया था. निकाह संपन्न होने के दूसरे दिन यानी सुहागरात के बाद दूल्हा-दुल्हन का वलीमा होना था. इसलिए वह परिवार समेत वहीं रुक गए. पीड़ित युवक का कहना है कि आरोपी दूल्हा सुहागरात के बाद वलीमे वाले दिन उसकी 14 साल की बेटी को बहला-फुसलाकर एक होटल में ले गया.

होटल देख उसकी बेटी ने अंदर जाने से मना कर दिया. इसके बाद आरोपी दूल्हा उसे जबरन खींचकर अंदर एक कमरे में ले गया. इसके बाद आरोपी दूल्हे ने फोन करके अपने दो दोस्तों को भी होटल में बुला लिया. फिर तीनों ने बारी-बारी उसके साथ गैंगरेप किया.

गुमसुम रहने लगी थी पीड़िता

रिश्तेदारी से लौटने के कई दिन बाद तक जब बेटी चुप-चुप रहती थी तो घरवालों ने उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी. इसके बाद 14 साल की किशोरी ने दूल्हे की सारी करतूत परिजनों को बता दी. वलीमे वाले दिन दूल्हे के ऐसी हरकत करने की बात सुनकर किशोरी के परिजनों के होश उड़ गए. उधर, सुहागरात के दूसरे ही दिन दूल्हे के बुआ से गैंगरेप करने की घटना के बारे में जानकर दुल्हन के भी होश उड़े हुए हैं.

पहले बयानों से मुकरा परिवार

घटना 15 मई की है. पीड़िता की बात सुनकर उसके माता-पिता गाजियाबाद नगर कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने 17 मई को गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई. गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि शिकायत देने के बाद पीड़ित परिवार बयानों से मुकर गया. हालांकि बाद में पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में पहुंचकर कार्रवाई की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है. मामले में आगामी जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button