August 10, 2025 8:13 pm
ब्रेकिंग
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के त... मुख्यमंत्री का जशपुर पुलिस लाइन हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत छत्तीसगढ़ से अजय कुमार तिवारी को दिया जायेगा योग श्री अवॉर्ड 2025 बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी नई मेट्रो लाइन की सौगात, CM-डिप्टी सीएम के साथ किया मेट्रो का सफर खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की... बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई-पहला चुनाव भी हारा… फिर 4 बार बने मुख्यमंत्री, 50 साल के हुए हेमं... बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव
महाराष्ट्र

पुरानी रंजिश, एक केस और दो परिवार… मुंबई में खूनी संघर्ष में कैसे गई तीन लोगों की जान

देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई के महाराष्ट्र हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में दो परिवारों की पुरानी रंजिश तीन लोगों की मौत का कारण बन गई. इस मामले में सामने आया है कि दोनों परिवार के बीच साल 2022 से एक केस को लेकर विवाद चल रहा था और अब इसी विवाद ने हिंसक रूप से ले लिया. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मुंबई के बोरीवली इलाके के एमएचबी थाना क्षेत्र के गणपत पाटिल नगर में रविवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब दो परिवार के विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया. दोनों परिवार के बीच हुए विवाद में उन्होंने एक दूसरे पर चाकू और दरांती से हमला किया, जिसमें गंभीर रूप से घायल होने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

2022 में चल रहा था विवाद

पुलिस के अनुसार, गणपति नगर की झुग्गी बस्ती में रहने वाले गुप्ता और शेख परिवार के खिलाफ पुलिस ने साल 2022 में क्रॉस क्राइम दर्ज किए थे. उसी समय से दोनों के बीच दुश्मनी है. रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे नशे में धुत अमित शेख और राम नवल गुप्ता के बीच नारियल पानी की दुकान के सामने बहस हो गई. इसके बाद दोनों ने अपने बेटो को फोन करके मौके पर बुला लिया. मामले की जानकारी होते ही गुप्ता परिवार से अमर गुप्ता, अरविंद गुप्ता और अमित गुप्ता तुरंत मौके पर पहुंच गए.

धारदार हथियारों से किया एक-दूसरे पर हमला

वहीं, शेख परिवार से हामिद नसीरुद्दीन शेख, उनके बेटे अरमान हामिद शेख और हसन हामिद शेख नारियल पानी की दुकान के सामने पहुंच गए और फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच धारदार हथियारों से मारपीट शुरू हो गई. इसी खूनी रंजिश में, हामिद शेख, अरविंद गुप्ता और राम नवल गुप्ता की मौत हो गई है. वहीं, घायलों में दोनों परिवार से एक-एक सदस्य शामिल हैं. हत्या के इस मामले में MHB थाने की पुलिस ने अबतक गुप्ता परिवार से 1 लड़के को गिरफ्तार किया है.

‘पुरानी रंजीश में हुई हत्या’

जबकि शेख का बेटा नाबालिग है इसलिए उसे हिरासत में लेकर जुवेनाइल कोर्ट भेज दिया है. इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस के जोन- 11 के DCP आनंद भोईते ने बताया कि दोनों गुट के बीच पुराना विवाद था. गुप्ता परिवार नारियल पानी बेचने का काम करते था. वहीं, शेख परिवार कोई काम नही करता था. पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिस के चलते हत्या हुई जबकि पीड़ित गुप्ता परिवार की तरफ से गंभीर आरोप लगाया है.

खुलेआम गुंडागर्दी करता था मृतक शेख

पुलिस ने बताया मृतक शेख तड़ीपार था, फिर भी वह MHB इलाके में खुलेआम गुंडागर्दी करता था. पुलिस ने अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया जबकि अन्य आरोपी घायल है. पीड़ित गुप्ता परिवार की बहू ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की उनके देवर गंभीर जख्मी है, जिनका इलाज बोरीवली के लोटस हॉस्पिटल में चल रहा है और ससुर की मौत हो चुकी है. पीड़िता के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गुप्ता परिवार ने मृतक शेख परिवार पर लगाएं गंभीर आरोप

गुप्ता परिवार का आरोप है की शेख परिवार में सभी लोग ड्रग्स का कारोबार करते है. इसलिए उनकी गुंडागर्दी इतनी चलती है कि पुलिस भी उनका कुछ नही कर रही थी. हामिद शेख हमेशा नशे में रहता था, गुप्ता परिवार को हमेशा धमकाता था. पैसे की मांग करता था. नही देने पर गाली गलौज करता था. पीड़िता के अनुसार शेख की पत्नी आज भी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रही है. पीड़ित गुप्ता परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. उनको आरोप है कि शेख परिवार उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा

Related Articles

Back to top button