August 4, 2025 4:17 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
मनोरंजन

शाहरुख खान + आदित्य चोपड़ा= ब्लॉकबस्टर की गारंटी, दोनों ने इन 3 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम

बॉलीवुड के टॉप प्रोडक्शन हाउस में से एक यशराज फिल्म्स भी है और इस समय इस कंपनी को आदित्य चोपड़ा चला रहे हैं. दिवंगत फिल्ममेकर यश चोपड़ा के दो बेटे आदित्य और उदय चोपड़ा हैं, जिनमें से आदित्य चोपड़ा यशराज फिल्म्स के चेयरमैन के पद पर हैं. आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स को काफी ऊंचाई पर पहुंचाया है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कुछ फिल्मों का डायरेक्शन भी किया है.

21 मई यानी आज आदित्य चोपड़ा अपना 54वां बर्थडे मना रहे हैं. एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा YRF Spy Universe के फाउंडर हैं, जिसके तहत कई बड़ी फिल्में आईं जो ब्लॉकबस्टर रहीं. आदित्य ने बहुत कम फिल्मों को डायरेक्ट किया जिनकी लोकप्रियता अलग ही रही.

आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी सुपरहिट फिल्में

आदित्य चोपड़ा के पिता यश चोपड़ा एक बेहतरीन फिल्ममेकर थे जो फिल्मों को प्रोड्यूस करने के साथ उन्हें डायरेक्ट भी करते थे. आदित्य अपने पिता की तरह रोमांटिक फिल्मों का डायरेक्शन करते हैं और उनकी तीन फिल्मों ने कमाल कर दिया था.

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’

20 अक्टूबर 1995 को फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) रिलीज हुई थी. इस फिल्म से आदित्य चोपड़ा ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. फिल्म में शाहरुख खान और काजोल का राज-सिमरन वाला किरदार आज भी प्यार करने वाले याद करते हैं.

डीडीएलजे की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है और अगर इसकी कमाई की बात करें तो Sacnilk के मुताबिक, फिल्म डीडीएलजे का बजट 4 करोड़ था जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 102.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म का वर्डिक्ट ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर था.

‘मोहब्बतें’

आदित्य चोपड़ा ने दूसरी फिल्म मोहब्बतें डायरेक्ट की थी. 27 अक्टूबर 2000 को रिलीज हुई फिल्म मोहब्बतें में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे.

वहीं उदय चोपड़ा, शमिता शेट्टी, जिमी शेरगिल, प्रीति झंगियानी, जुगल हंसराज और किम शर्मा जैसे न्यू कमर भी अहम किरदारों में नजर आए थे. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म मोहब्बतें का बजट 19 करोड़ था, जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 76.91 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था.

‘रब ने बना दी जोड़ी’

आदित्य चोपड़ा ने तीसरी फिल्म रब ने बना दी जोड़ी डायरेक्ट की थी, जो 12 दिसंबर 2008 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म से अनुष्का शर्मा ने डेब्यू किया था वहीं लीड एक्टर शाहरुख खान थे.फिल्म की कहानी और गाने सुपरहिट रहे. फिल्म रब ने बना दी जोड़ी का बजट 35 करोड़ था, जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 151.60 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

Related Articles

Back to top button