August 4, 2025 1:19 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
मध्यप्रदेश

पति ने करवाई पत्नी की दूसरी शादी… सुहागरात में कर दिया कांड, सुबह आंख खुली तो थाने पहुंच गया पूरा परिवार

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक लुटेरी दुल्हन गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है. इस गैंग की महिला ने अपने पति को अपना भाई बताकर दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली. यही नहीं महिला के पति ने ही उसकी दूसरी शादी करवाई. फिर गैंग ने मिलकर मिलकर नकदी और जेवर चुरा लिए. ये मामला जिले के चाचरिया पुलिस चौकी इलाके का है.

पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने के मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी की है. इसमें महिला भी शामिल है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम आसमा, रामदास, कैलाश चौहान, इस्लाम सिंह बर्डे और हीरालाल बर्डे है. आसमां और रामदास पति-पत्नी हैं. बताया जा रहा है कि अलीराजपुर जिले के सोरवा थाना क्षेत्र के वरदला के एक युवक नान सिंह की शादी नहीं हो रही थी.

शादी नहीं को लेकर था परेशान

इससे उसका बड़ा भाई वेस्ता कलेश बहुत परेशान था. एक दिन वेस्ता कलेश दलाल कैलाश चौहान से मिला. कैलाश ने उसे उसके छोटे भाई नान सिंह की शादी के लिए एक लड़की बताई थी. ये लड़की उसने तब बताई थी जब वो गुजरात में मजदूरी करता था. ये लड़की कोई और नहीं बल्कि आसमा ही थी. इसके बाद नान सिंह का आसमां के साथ आदिवासी रिति-रिवाज से विवाह हुआ और 1.7 लाख रुपए ले लिये गए.

आरोपी ऐसे हुए फरार

शादी के बाद आरोपियों ने कहा कि वो कुछ सामान भूल गए हैं. फिर सामान लेने जाने के बहाने आरोपी फरार हो गए. शादी के दौरान आसमा का पति उसका भाई बना था और विदाई पर रो रहा था. वहीं शादी के दौरान इस्लाम सिंह बर्डे आसमा का पिता बना था. शादी के लिए हीरालाल बर्डे ने अपना घर दिया था. चाचरिया पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

Related Articles

Back to top button