August 6, 2025 11:45 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
देश

गैंगरेप में मिली बेल तो 7 आरोपियों ने मनाया जश्न, कार-बाइक पर निकाला विजय जुलूस… वीडियो वायरल होते ही एक्शन

कर्नाटक से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां हावेरी जिले के अक्की-अलूर गांव में गैंगरेप के सात आरोपियों जमानत मिली, जिसके बाद जश्न मनाया गया. उन्होंने कार और बाइक पर सवार को विजय जुलूस निकाला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद आम जनता में नाराज हो गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझा. इस मामले में सात में चार आरोपियों को फिर गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. इन सभी सात आरोपियों की 20 मई को जेल से रिहाई की गई थी. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में नया मामला दर्ज किया है. एसपी एके श्रीवास्तव ने कहा कि सात संदिग्धों में से चार को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी तीन आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है. बेल की शर्तों के उल्लंघन के आधार पर कोर्ट में आरोपियों की जमानत रद्द करने की याचिका दायर की गई है.

ये है पूरा मामला

हावेरी जिले के इस मामले की शुरुआत साल 2024 में एक निजी लॉज पर अटैक के साथ हुई थी. एक अंतरधार्मिक जोड़े ने कुछ लोगों पर लॉज में हमलाकर करके मोरल पुलिसिंग का आरोप लगाया था. बाद में इस मामले में 26 साल की महिला ने कहा था कि हमलावरों ने लॉज पर हमला किया. फिर उसके साथ जंगल में गैंगरेप किया. पीड़िता ने 164 के तहत एक मजिस्ट्रेट के सामने भी यही बयान दिया था. इसके बाद उसने एक आधिकारिक पहचान परेड के दौरान आरोपियों की पहचान की.ये पहचान परेड हंगल तहसीलदार की मौजूदगी में आयोजित की गई थी.

हालांकि इस साल पीड़ित महिला कथित तौर पर अपनी पिछली गवाही से मुकर गई या उसे बरकार नहीं रख सकी, जिसके बाद आरोपियों को जमानत दे दी गई. आरोपी 17 महीने से अधिक समय तक जेल में बंद थे. वो जमानत पर जेल से बाहर आए थे. आरोपियों की पहचान आफताब चंदनकट्टी, मदार साब मंडक्की, समीवुल्ला लालनवर, मोहम्मद सादिक अगासिमानी, शोएब मुल्ला, तौसीप चोटी और रियाज साविकेरी के रूप में हुई है.

Related Articles

Back to top button