August 3, 2025 11:02 pm
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
दिल्ली/NCR

जलभराव, कार डूबी, उड़ानों पर असर… आंधी-तूफान ने दिल्ली को कर दिया बेहाल

दिल्ली-एनसीआर में देर रात तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. शनिवार को दिन में तेज धूप के बाद रात को मौसम ने अचानक करवट ली, जिसके लिए मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था. फिर कुछ ही घंटों बाद दिल्ली में जमकर बादल बरसे. बारिश के बाद दिल्ली के लोगों को गर्मी से तो राहत मिली. लेकिन इससे कई इलाकों का हाल बेहाल हो गया.

शनिवार और रविवार के बीच हुई बारिश के बाद राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो गया. सड़कों पर पानी भरने से लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई. दिल्ली के मिंटो रोड़ पर भारी बारिश के बाद ये हाल हो गया कि वहां खड़ी एक कार पानी में डूब गई. गाड़ी का सिर्फ ऊपरी हिस्सा ही नजर आ रहा था. मिंटो रोड इलाके का हर बरसात में यही मंजर देखने को मिलता है.

यातायात पर बारिश का असर

ऐसे में बारिश का असर यातायात पर भी देखने को मिला, जो बारिश के बाद सड़कों पर भरे पानी की वजह से बाधित हो गया और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मिंटो रोड ही नहीं दिल्ली की कई और जगहों का हाल भी कुछ ऐसा ही है, जहां बारिश के बाद जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, सड़कों पर लबालब पानी भर गया. कई जगह के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें बारिश के बाद के हालात को साफतौर पर देखा जा सकता है.

इन इलाकों में भरा लबालब पानी

दिल्ली के मोती बाग, धौला कुआं, नानकपुरा, सुब्रतो पार्क, शांतिपथ, चाणक्यपुरी, द्वाराका, में भी सड़कों पर पानी भर गया. इससे वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई, जहां वाहन रेंगते हुए नजर आए. वहीं पैदल चलने वाले लोगों के लिए सड़क पर पानी भरना ज्यादा परेशानी का सबब बन गया. दिल्ली एयरपोर्ट पर भी बारिश का पानी भर गया. यहां से वाहन धीरे-धीरे गुजरते दिखाई दिए. इसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों से आधी रात को आई आंधी और बारिश की वजह पेड़ गिरने का वीडियो भी सामना आया है.

बारिश के चलते कई उड़ान सेवा प्रभावित

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश का असर विजय चौक में भी देखने को मिला, जहां दो जगहों पर पेड़ का हिस्सा टूट कर गिर गया. इसके सामने कंस्ट्रक्शन साईट पर लगाई गई फेंसिंग आंधी से बिखर गई. यही नहीं मौसम बिगड़ने का असर उड़ानों पर भी हुआ. इंडिगो एयरलाइन की ओर से एक्स पर पोस्ट कर एडवाइजरी जारी की गई. पोस्ट पर लिखा गया, “दिल्ली के मौसम और हवाई यातायात की भीड़ के कारण उड़ान संचालन प्रभावित है. एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट के स्टेटस के बारे में जानकारी हासिल करें. इसके बाद एयरपोर्ट पहुंचे.”

हालांकि सुबह में जब मौसम कुछ साफ हुआ तो एक अपडेट पोस्ट इंडिगो की ओर से किया गया, जिसमें बताया गया कि दिल्ली में आसमान साफ होने के साथ ही एयरलाइन सर्विस फिर से सामान्य हो गई है. हालांकि साथ ही ये भी कहा गया है कि अपनी फ्लाइट के लिए अपडेट रहें. इंडिगो के साथ-साथ स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने भी बारिश की वजह से उड़ानों पर असर को लेकर जानकारी दी. एयर इंडिया ने बताया कि दिल्ली के साथ-साथ अमृतसर और चंडीगढ़ में भी गरज-चमक और तेज हवाओं के कारण रविवार की शाम और रात तक उड़ान सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.

Related Articles

Back to top button