August 3, 2025 11:34 pm
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
बिहार

पटना में स्कॉर्पियो ने पुलिसकर्मियों को रौंदा, कार पर लगा था BJP का झंडा, महिला कांस्टेबल की मौत… दो घायल

बिहार की राजधानी पटना में चेकिंग के दौरान कार ने कई पुलिसकर्मियों को रौंद डाला. इस घटनाक्रम में एक महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई. वहीं, दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है. बुधवार देर रात अटल पथ पर पटना पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. तभी भारतीय जनता पार्टी की झंडा लगी एक स्कार्पियो कार वहां पहुंची और कई पुलिस कर्मियों को टक्कर मार दी.

वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने स्कार्पियो कार को रोकने का इशार किया, लेकिन कार ड्राइवर ने चेकिंग में सहयोग करने की जगह पुलिसकर्मियों पर ही गाड़ी चढ़ा दी. जिससे मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई थी. टक्कर लगने के बाद ड्यूटी पर मौजूद एसके पुरी थाने के तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए. घायल एसआई दीपक मणि, एएसआई अवधेश कुमार और महिला कांस्टेबल कोमल को गंभीर चोटें आई.

महिला कांस्टेबल की मौत

उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कांस्टेबल कोमल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, सब इंस्पेक्टर और सहायक सब इंस्पेक्टर की हालत गंभीर है. उनका इलाज चल रहा है. टक्कर मारने के बाद स्कार्पियो सवार ने वहां से भागने की कोशिश की और इसी क्रम में कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पटना एसएसपी अवकाश कुमार मौके पर पहुंचे. मामले में टक्कर मारने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

‘वर्दी वाले भी अब सुरक्षित नहीं’

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना के बाद अब राज्य की राजनीति भी गरमा गई है. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने पटना में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधीराज कायम हो गया है. वर्दी वाले भी अब यहां सुरक्षित नहीं है. बिहार का ये हाल है.

Related Articles

Back to top button