August 4, 2025 4:25 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़

LLB का पेपर लीक होने का आरोप, कॉलेज प्रबंधन बोला प्रश्न पत्र हुआ डिस्पैच, लीक की खबर झूठी

सरगुजा: अंबिकापुर पीजी कॉलेज में एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ का पेपर परीक्षा थोड़ी देर पहले पोस्टपॉन्ड कर दिया गया. परीक्षा पोस्टपॉन्ड होने की खबर जैसे ही छात्रों को लगी वो नाराज हो गए. परीक्षा की तैयारी कर आए छात्र एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज के दफ्तर में पहुंच गए. नाराज छात्रों ने यहां जमकर हंगामा किया.

पेपर लीक होने का आरोप: छात्रों का कहना था कि पेपर लीक हुआ है और उसे ही छिपाने की कोशिश की जा रही है. जबकी कॉलेज के परीक्षा विभाग का दावा है कि ऐसी कोई भी बात सही नहीं है. पेपर लीक होने की कहीं कोई बात नहीं है. कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि एन्वॉयरमेंट लॉ का पेपर होना था लेकिन केन्द्राध्यक्ष के पास एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ का पेपर डिस्पैच हो गया. इस गलती के कारण एग्जाम पोस्टपॉन्ड कर दिया गया.

बच्चों के भविष्य के साथ ये ठीक नहीं हुआ है. बच्चे परीक्षा की तैयारी कर यहां एग्जाम देने आए थे. हमारा आरोप है कि परीक्षा का पेपर लीक किया जाना था. हम चाहते हैं जांच की जाए और जो भी दोषी हो उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी: गौतम गुप्ता, छात्र नेता, एनएसयूआई

मिस्टेक और कंफ्यूजन के चलते ऐसा हो गया. कहीं भी किसी तरह से परीक्षा का पेपर लीक होने जैसी कोई बात नहीं है. पेपर का गलत बंडल चला गया. उस वक्त ऐसी स्थिति नहीं थी कि उसे फिर से बदला जा सके. अब 1 अगस्त को पोस्टपॉन्ड हुई परीक्षा ली जाएगी: दीपक सिंह, आटोनामस प्रभारी

शासकीय राजीव गांधी पीजी कॉलेज: अंबिकापुर के ऑटोनामस शासकीय राजीव गांधी पीजी कॉलेज में शनिवार को एलएलबी का पेपर होना था. इस बीच छात्र संगठन एन एस यू आई ने कालेज में हंगामा कर दिया और नकल कराने और पेपर लीक होने का आरोप लगाया. जिसके बाद छात्रों को सूचना दी गई की पेपर पोस्टपॉन्ड कर दिया गया है. परीक्षा पोस्टपॉन्ड होने की खबर कॉलेज में आग की तरह फैल गई. नाराज प्रदर्शन करने लगे.

फोर्थ सेमेस्टर का पेपर: इधर हंगामे के बीच कालेज के ऑटोनासम प्रभारी दीपक सिंह का कहना है की पेपर लीक होने का मामला नहीं है. आज जो फोर्थ सेमेस्टर के बच्चों का पेपर एन्वॉयरमेट लॉ का एग्जाम था लेकिन कन्फ्यूजन के कारण एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ का पेपर डिस्पैच हो गया. केंद्र के अध्यक्ष ने जब बंडल खोला था उसमें दूसरा पेपर निकला. हमें इसकी सूचना दी गई लेकिन उस समय ये संभव नहीं था कि पांच मिनट में जिस पेपर का एग्जाम था उसे डिस्पैच किया जाता. इसके चलते हमने परीक्षा को आगे के लिए टाल दिया. अब 1 अगस्त को परीक्षा होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button