August 3, 2025 7:48 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
महाराष्ट्र

सावरकर को भारत रत्न क्यों नहीं मिला, इसका जवाब किसी के पास नहीं… संजय राउत ने उठाए सवाल

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने वीर सावरकर की बैरिस्टर डिग्री बहाल करवाने की सरकार की पहल का स्वागत किया है. हालांकि, उन्होंने कई सवाल भी खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि वीर सावरकर को अब भारत रत्न मिलना चाहिए. राउत का बयान ऐसे समय में आया है जब 27 मई को भारत सरकार नें 139 लोगों को पद्म पुरस्कार प्रदान किए गए. आज यानी 28 मई को विनायक दामोदर सावरकर की जयंती है.

राउत ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के समय अंग्रेजों ने वीर सावरकर की बैरिस्टर डिग्री जब्त कर ली थी, फिर भी देश उन्हें “बैरिस्टर सावरकर” कहता है. हम सब उनका सम्मान करते हैं. अगर सरकार 10 साल बाद उनकी डिग्री बहाल करवाने जा रही है, तो यह अच्छी बात है. हम इसका स्वागत करते हैं, लेकिन यह भी पूछा जाना चाहिए कि अभी तक उनको भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया जबकि ये सम्मान देश के कई लोगों को मिल चुका है. उन्होंने कहा कि इसका जवाब न देवेंद्र फडणवीस के पास है, न अमित शाह के पास और न ही प्रधानमंत्री मोदी के पास है.

शिवाजी के वाघनख असली हैं या नकली पता नहीं…

वहीं ऐतिहासिक चीजों की भारत वापसी का सिलसिला जारी है. इस पर राउत ने हाल ही में महाराष्ट्र लाए गए शिवाजी के वाघनख पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने अफजल खान का वध किया था. उन्होंने जिस वाघनख से अफजल को मारा था, उसे करोड़ों रुपये में लंदन से लाया गया, चुनाव से पहले ये वाघनख महाराष्ट्र में गांव-गांव घुमाए गए थे, लेकिन ये असली हैं या नकली इसका किसी को पता नहीं है. वाघनख अभी कहां हैं, इसका भी कुछ पता नहीं है.

उन्होंने कहा कि अब सरकार नागपुर के राजा भोसले की तलवार को 70 से 80 लाख रुपये में लाने वाली है. संजय राउत ने एक बार फिर न केवल वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की है बल्कि सरकार से कुछ गंभीर सवाल भी किए हैं.सरकार इन सवालों को कितना गंभीरता से लेती है ये देखने वाली बात होगी.

Related Articles

Back to top button