August 4, 2025 1:30 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
मध्यप्रदेश

चंबल घड़ियाल्स के आगे पस्त हुई भोपाल टीम, अदिति पनवर की बॉलिंग का रहा जलवा

मध्य प्रदेश लीग 2025 के महिला वर्ग के टूर्नामेंट में चंबल घड़ियाल्स का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. भोपाल वूल्व्स के खिलाफ तीन विकेट से जीत दर्ज करते हुए चंबल ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरे मैच में जीत का स्वाद चखा है. ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एक लो स्कोरिंग थ्रिलर देखने को मिला. यही कारण है कि पूरे मैच में दर्शकों का गजब का उत्साह देखने को मिला.

भोपाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 93 रन ही बना पाने में कामयाब रही. पूरे 20 ओवर खेलने के बाद उन्होंने आठ ही विकेट गंवाए थे, लेकिन रन बनाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा.

कप्तान निकिता सिंह ने इस मैच में सबसे ज्यादा 18 रनों का योगदान दिया, लेकिन इसके लिए उन्होंने 27 गेंदों का सामना भी किया. चंबल के लिए अदिति पनवर ने चार ओवर में केवल 26 रन देते हुए सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. यही कारण है कि अदिति के बॉलिंग के आने भोपाल टिक नहीं पाई.

श्रेया दीक्षित की पारी ने किया कमाल

लक्ष्य का पीछा करते हुए चंबल की टीम हर समय संघर्ष करती नजर आई. उन्होंने 66 के स्कोर तक अपने छह विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद मैच काफी रोमांचक होता दिख रहा था. हालांकि, श्रेया दीक्षित ने 24 गेंदों में 27 रनों की पारी खेलते हुए चंबल को जीत की दहलीज पार करा दी. भोपाल के लिए संस्कृति गुप्ता ने चार ओवर में 21 रन देकर चार विकेट चटकाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी.

Related Articles

Back to top button