August 6, 2025 5:39 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
मध्यप्रदेश

पेड़ काटने पर हत्या का केस… थाने पहुंचकर लोगों ने की मांग, जमकर किया हंगामा

मध्य प्रदेश के भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पेड़ काटने पर पूरी कॉलोनी हत्या का मामला दर्ज कराने पहुंच गई. पूरी कॉलोनी के लोग पेड़ काटने वाले के खिलाफ FIR दर्ज कराने थाने पहुंच गई और हत्या का केस दर्ज कराने की मांग करने लगे. लोगों ने पेड़ काटे जाने पर हंगामा खड़ा कर दिया. कॉलोनी वाले इस पेड़ की देखभाल करते थे.

ये मामला भोपाल के बागमुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी का है. यहां 4 साल पहले पीपल का एक पौधा लगाया गया था. कॉलोनी के रहने वाले लोग ही उस पीपल के पौधे की देखभाल करते आ रहे थे. अब जब ये पौधा पेड़ बन रहा था, तभी किसी ने इस पीपल के पेड़ को काट दिया. जब लोगों ने पीपल का पेड़ कटा हुआ देखा तो हंगामा खड़ा हो गया. कॉलोनी के लोगों के अंदर पेड़ काटे जाने पर आक्रोश है.

पेड़ काटना भी मानव हत्या

पेड़ काटे जाने के बाद पूरी कॉलोनी के लोग जमा हुए और कटारा हिल्स थाने पहुंच गए. सभी ने थाने में पहुंचकर आवेदन दिया. कॉलोनी के लोगों ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. बागमुगलिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि एक जीवित ऑक्सीजन देने वाले पेड़ को काटना भी मानव हत्या की तरह ही है. इसके साथ ही कहा गया कि पुलिस कमिश्नर और डीजीपी को भी ज्ञापन सौंपकर पेड़ काटने वाले पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की जाएगी.

हत्या का मामला दर्ज किया जाए

कॉलोनी के लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी पेड़ों की कटाई को मानव हत्या से बड़ा अपराध बताया है. यहां पीपल का पेड़ काटकर उसकी हत्या की गई है. उन्होंने पुलिस को उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का भी एक उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि वहां एक ट्रक ने पेड़ को नुकसान पहुंचाया था. ऐसे में ट्रक चालक के ऊपर केस दर्ज किया गया था. इसलिए पीपल का ये पेड़ काटने जाने पर भी हत्या का मामला दर्ज किया जाए.

Related Articles

Back to top button