August 6, 2025 8:39 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
देश

मराठी में बात करूं या हिंदी में… उज्जवल निकम राज्यसभा के लिए मनोनीत, PM मोदी ने ऐसे दी जानकारी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को नॉमिनेट किया है. इनमें पूर्व सरकारी वकील और लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रहे उज्ज्वल निकम शामिल हैं. निकम को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. राज्यसभा के लिए नॉमिनेट निकम, 26/11 के मुंबई हमला समेत कई हाई-प्रोफाइल मामलों में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर रहे हैं. नॉमिनेट होने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.

राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने कहा, “मुझे मनोनीत करने के लिए मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का शुक्रिया अदा करता हूं. जब मैं लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से मिला था, तो उन्होंने मुझ पर अपना विश्वास जताया था.

उन्होंने कहा कि कल पीएम नरेंद्र मोदी ने मुझे मेरे नामांकन की जानकारी देने के लिए फोन किया. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या उन्हें हिंदी में बात करनी चाहिए या मराठी में, हम दोनों हंसने लगे फिर उन्होंने मुझसे मराठी में बात की और मुझे बताया कि राष्ट्रपति मुझे जिम्मेदारी देना चाहते हैं, जिसके बाद उन्होंने मुझे राष्ट्रपति के फैसले के बारे में बताया. मैंने तुरंत हां कर दिया. मैं पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं.

लोकसभा चुनाव में मिली थी हार

उज्ज्वल निकम साल 2024 के लोकसभा चुनाव में मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने निकम को संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत नॉमिनेट किया है. इस अनुच्छेद के तहत कला, साहित्य, विज्ञान या समाज सेवा में खास योगदान देने वालों को राज्यसभा के लिए चुना जा सकता है.

कौन हैं उज्ज्वल निकम?

उज्जवल निकम का पूरा नाम उज्जवल देवराज निकम है. उनकी उम्र लगभग 72 साल है. निकम का जन्म जलगांव महाराष्ट्र में हुआ था. सरकारी वकील की तौर पर उनकी देश भर में पहचान है. यही कारण है कि साल 2016 में उन्हें पद्मश्री दिया गया था. उन्होंने मुंबई बम धमाके, 26/11 हमले, गुलशन कुमार मर्डर केस जैसे कई बड़े केस लड़े हैं.

Related Articles

Back to top button