August 7, 2025 4:11 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
बिहार

बिहार में बढ़ते अपराध पर NDA में ही सवाल, क्या बोल गए चिराग पासवान? विधानसभा चुनाव लड़ने का दिया संकेत

बिहार में विधानसभा चुनाव में अभी काफी वक्त है, लेकिन वहां पर राजनीतिक गहमागहमी काफी तेज हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सभी प्रमुख शीर्ष नेता बिहार का चक्कर लगाने लगे हैं. इस बीच बिहार की सियासत में अहम चेहरा माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने संकेत दिया है कि वो राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. उनका कहना है कि पार्टी उनके चुनाव लड़ने को लेकर सर्वे करवा रही है, अगर लगा तो चुनाव जरूर लड़ेंगे.

चिराग पासवान बिहार के वैशाली में निजी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जब वह हाजीपुर पहुंचे तो केंद्रीय मंत्री चिराग ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का संकेत देते हुए कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वह निश्चित तौर पर चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने इसके लिए सर्वे का आधार बताते हुए कहा, “पार्टी अभी सर्वे करवा रही है और अगर सर्वे में लगा कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए तो मैं निश्चित तौर पर चुनाव लड़ूंगा. खास बात यह है कि जब किसी पार्टी का कोई बड़ा नेता चुनाव लड़ता है तो फायदा पार्टी और गठबंधन दोनों को जरूर होता है.”

राज्य में कानून-व्यवस्था चिंता का विषयः चिराग

चुनावी साल में भी बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. बिगड़ती कानून व्यवस्था पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरीके से राज्य में अपराध बढ़ रहा है वो बहुत ही चिंता का विषय है. उनकी यह टिप्पणी इस मायने में अहम है क्योंकि राज्य की एनडीए सरकार में उनकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी भी गठबंधन का हिस्सा है.

एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर प्रशांत किशोर (PK) की ओर से उठाए गए सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि यह उनके गठबंधन का मामला है, लेकिन प्रशांत किशोर की भावना की वह कद्र करते हैं. सीट शेयरिंग को लेकर हमारे गठबंधन के अंदर बात चल रही है. जिस तरह से लोकसभा चुनाव के दौरान एनडीए में सब कुछ तय हुआ था उसी तरह समय पर इस बार भी सब कुछ तय हो जाएगा.

‘आपराधिक घटनाओं को रोकने की कोशिश में जुटी सरकार’

इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान वैशाली के महुआ बाजार पहुंचे और इस दौरान उन्होंने मृत व्यवसायी विनोद चौधरी के परिजनों से मुलाकात की तथा शोक संतृप्त परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. हालांकि सरकार इस पर काम कर रही है, लेकिन उसे उसे और भी मुस्तादी के साथ काम करना चाहिए.

पिछले हफ्ते महुआ बाजार में शनिवार की रात अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी विनोद चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि हमले में विनोद का बेटे राहुल कुमार घायल हो गया. लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि 2 अपराधी भागने में कामयाब रहे. पिछले दिनों पटना में हुई फायरिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग ने कहा कि यह बहुत ही चिंता का विषय है. पुलिस को अपना काम करना चाहिए और जल्द से जल्द उनको गिरफ्तार करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button