August 3, 2025 11:39 pm
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
पंजाब

Operation Blue Star को लेकर Punjab BJP ने डाली पोस्ट, मचा बवाल तो कर दी डिलीट

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर पंजाब बीजेपी की सोशल मीडिया पोस्ट ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। घल्लूघारा सप्ताह के मौके पर पार्टी द्वारा जारी की गई एक पोस्ट में ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मारे गए लोगों को ‘शहीद’ बताया गया, हालांकि इस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने इस ऑपरेशन से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं।

BJP ने क्या किया Post
पंजाब भाजपा ने फेसबुक पेज पर पोस्ट डाल लिखा,” 1 जून 1984 ‘ ऑपरेशन ब्लू स्टार’ के दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा दरबार साहिब पर किए गए हमले के पहले दिन बलिदान हुए लोगों को प्रणाम। यह पोस्ट भाजपा की विचारधारा के विपरीत था। भाजपा ने मारे गए लोगों को आज तक बलिदानी नहीं बताया। पोस्ट के वायरल होते ही राजनीतिक और सामाजिक संगठनों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। बढ़ते विरोध के बीच पंजाब बीजेपी ने यह पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटा दी है, लेकिन मामला अब भी गर्माया हुआ है।  आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पंजाब बीजेपी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की बात की हो, पहले भी कई बार इस हमले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा चुकी है लेकिन उन्होंने इससे पहले भाजपा ने कभी इस ऑपरेशन में मारे गए लोगों को साका यानी शहीद नहीं कहा। हालांकि सिख समुदाय द्वारा पहले से ही उक्त हमले में मारे गए लोगों के लिए “साका” शब्द का इस्तेमाल किया जाता रहा है।

क्या है ऑपरेशन ब्लू स्टार?
ऑपरेशन ब्लू स्टार भारतीय इतिहास की सबसे संवेदनशील घटनाओं में से एक मानी जाती है। जून 1984 में इस ऑपरेशन को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आदेश पर शुरू किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य अमृतसर के गोल्डन टेंपल में छिपे संत जरनैल सिंह भिंडरांवाले और उसके समर्थकों को बाहर निकालना था, जो भारी मात्रा में हथियारों के साथ मौजूद थे और वहां से अलग खालिस्तान देश की मांग कर रहे थे। भारतीय सेना ने दरबार साहिब में घुसकर आतंकियों से मुकाबला किया, जिस दौरान कई सैंकड़ों लोगों की जांन ली गई।

Related Articles

Back to top button