August 4, 2025 4:20 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
मध्यप्रदेश

ग्वालियर-चंबल के गिरोह सक्रिय, साल्वर गैंग फ्लाइट से आता था परीक्षा देने, फरार पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित

मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में फर्जीवाड़े की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं। जांच में सामने आया है कि इस घोटाले में ग्वालियर-चंबल अंचल के तीन से चार गिरोह सक्रिय रूप से शामिल थे। ये गिरोह साल्वरों के जरिये अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा दिलवा रहे थे। अब तक पुलिस ने 22 एफआईआर दर्ज कर 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार साल्वर भी शामिल हैं।

साल्वर हवाई जहाज से आते थे परीक्षा देने

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार साल्वर लंबे समय से ऐसे फर्जीवाड़ों में सक्रिय थे। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि एक साल्वर हवाई जहाज से मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों में परीक्षा देने आता-जाता था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि अन्य राज्यों की सरकारी परीक्षाओं में भी गड़बड़ी हुई है।

फर्जीवाड़े से दिलाई जाती थी परीक्षा

फर्जीवाड़े का तरीका बेहद शातिराना था। लिखित परीक्षा से पहले अभ्यर्थी के आधार कार्ड में बदलाव कर बायोमैट्रिक डेटा साल्वर के साथ जोड़ा जाता था, जिससे परीक्षा केंद्रों पर पहचान बदलना संभव हो जाता था। अब पुलिस संबंधित परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग खंगाल रही है ताकि और फरार आरोपियों की पहचान की जा सके।

आरोपी सरकारी नौकरी में कार्यरत

श्योपुर में सामने आए एक अन्य पहलू में फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी सरकारी नौकरी में कार्यरत निकले हैं। आरोपी श्याम सिंह रेलवे में कार्यरत है और उसकी पोस्टिंग जोधपुर (राजस्थान) में है, जबकि अमिताभ रावत सरकारी स्कूल में शिक्षक है। दोनों मुरैना जिले के टैंटरा गांव के निवासी हैं। इन आरोपियों ने अभ्यर्थियों से 10 से 12 लाख रुपये लेकर साल्वरों को 3 से 4 लाख रुपये में सौंपा। श्योपुर एसपी वीरेंद्र जैन के अनुसार, अब इनकी अवैध संपत्तियों की पहचान कर कुर्की की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

फरार पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित

एक चौंकाने वाला मामला बिहार के सरकारी शिक्षक रंजन कुमार का है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रंजन ने पूछताछ में बताया कि उसने कुल 10 परीक्षाएं साल्वर के रूप में दी थीं। उसे अमिताभ ने प्रति पेपर 25 हजार रुपये का भुगतान किया था, लेकिन बाद में उसे धमकाकर मोबाइल पर ब्लॉक कर दिया गया।

रंजन ने अमिताभ के साले अवधेश और दो चचेरे भाइयों सोमवीर व राजवीर की जगह भी परीक्षा दी थी। इन सभी को भी अब पुलिस आरोपी बनाएगी। फरार अमिताभ पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

Related Articles

Back to top button