August 5, 2025 9:04 pm
ब्रेकिंग
दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम
महाराष्ट्र

NCP का स्थापना दिवस, चाचा-भतीजे अलग-अलग कर रहे शक्ति प्रदर्शन, 10 किलोमीटर की दूरी पर दोनों कार्यक्रम

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 10 जून को अपना स्थापना दिवस मना रही है. एनसीपी साल 2023 में दो पार्टियों में विभाजित हो गई थी. एक शरद पवार की एनसीपी और एक अजित पवार की एनसीपी. इसी के चलते आज स्थापना दिवस पर भी चाचा- भतीजे अलग-अलग शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. इस अवसर पर एनसीपी-एससीपी अध्यक्ष शरद पवार ने पुणे में पार्टी मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया.

पुणे में अजित पवार की और शरद पवार की एनसीपी का अलग-अलग कार्यक्रम हो रहा है. हालांकि, दोनों कार्यक्रम महज 10 किलोमीटर के फासले पर है. जहां एक तरफ स्थापना दिवस के मौके पर शरद पवार झंडा फहरा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ अजित पवार झंडा फहराएंगे.

चाचा-भतीजे कर रहे शक्ति प्रदर्शन

उप मुख्यमंत्री अजित पवार गुट का शक्ति प्रदर्शन आज शिवाजी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हो रहा है, जहां 50 हजार से ज्यादा भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है, वहीं, दूसरी तरफ शरद पवार की एनसीपी स्थापना दिवस कार्यक्रम शिवाजी नगर में मना रही है. दोनों कार्यक्रम 10 किलोमीटर की दूरी पर ही हो रहे हैं.

 

कब हुई थी पार्टी की स्थापना

आज से करीब 26 साल पहले 10 जून 1999 को शरद पवार ने कांग्रेस से अलग हो कर एनसीपी की स्थापना की थी. पार्टी में भतीजे अजित पवार ने भी अहम रोल निभाया. लेकिन 2023 वो साल बना जब दोनों के बीच तकरार के चलते चाचा और भतीजे अलग हो गए. दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए और पार्टी के दो टुकड़े हो गए.

एनसीपी (एसपी) ने क्या कहा?

एनसीपी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा मंगलवार को सुबह 10.10 बजे शिवाजीनगर में पार्टी कार्यालय में पवार और राज्य इकाई के पदाधिकारियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद बालगंधर्व रंगमंदिर में एक सभा होगी. उन्होंने आगे कहा, 26 वर्षों में यह पहली बार है कि नगर इकाई स्थापना दिवस सभा की मेजबानी करेगी. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आगामी निकाय चुनावों के चलते आयोजित किया जा रहा है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा.

अजित गुट ने क्या कहा?

अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, स्थापना दिवस कार्यक्रम में नेता पार्टी के अब तक के प्रदर्शन पर चर्चा करेंगे और आगामी निकाय चुनाव की रणनीति तय करेंगे. दरअसल, हाल ही में शरद पवार और उनके भतीजे ने पवार और भतीजे ने वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट (वीएसआई) में एक मंच शेयर किया था.

पार्टी के स्थापना दिवस से एक दिन पहले, एनसीपी संस्थापक शरद पवार और अजित पवार ने सोमवार को वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट (वीएसआई) में चीनी कारखानों और गन्ने की खेती में एआई के इस्तेमाल से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मंच शेयर किया था.

Related Articles

Back to top button