August 4, 2025 12:59 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
व्यापार

शराब बनाने वाली कंपनी का कमाल, 1 लाख को बना दिया डेढ़ करोड़

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव तो आम बात है, लेकिन कुछ स्टॉक्स ऐसे भी होते हैं जो लंबे समय में जबरदस्त कमाई कराते हैं. ऐसी ही एक कंपनी है एसोसिएटेड अल्कोहल्स एंड ब्रेवरेज लिमिटेड जो शराब बनाती है. इस कंपनी के शेयर ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस शेयर में जिसने भी एक लाख का निवेश किया है वो आज करोड़पति बन गया है.

इस कंपनी के शेयर की कीमत इस समय 1100 से भी ऊपर चल रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय पर यही शेयर 10 से भी नीचे मिल रहा था? अब यही शेयर उन लोगों के लिए करोड़ों की संपत्ति बन चुका है, जिन्होंने इसमें समय पर निवेश किया और धैर्य रखा.

शेयर का हाल

बुधवार को शेयर बाज़ार में थोड़ी गिरावट देखी गई और एसोसिएटेड अल्कोहल्स के शेयर करीब 1,175.90 रुपए पर कर रहे है.पिछले एक साल में ही इस शेयर ने करीब 74% का रिटर्न दिया है. एक साल पहले इसकी कीमत 678 थी और अब यह 1180 तक पहुंच चुकी है. इस दौरान शेयर का 52 हफ्ते का हाई 1496 भी रहा.

अगर दो साल की बात करें, तो इस अवधि में इसने लगभग 180% का रिटर्न दिया है. यानी, अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इसमें लाख लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू 2.80 लाख हो चुकी होती. वहीं पांच साल में इसने 368% की वृद्धि दर्ज की है. पांच साल पहले लाख का निवेश अब बढ़कर 4.68 लाख बन चुका है.

1 लाख वाले ऐसे बने करोड़पति

इस स्टॉक की असली चमक तब नजर आती है जब हम इसकी 11 साल की परफॉर्मेंस देखते हैं. फरवरी 2014 में इस कंपनी का शेयर केवल के करीब था. आज यही शेयर 1180 तक पहुंच गया है. यानी, इसने लगभग 13,000% से ज्यादा रिटर्न दिया है. इसका मतलब ये है कि अगर किसी ने 11 साल पहले इस स्टॉक में लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू आज 1.30 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी होती. सिर्फ एक लाख रुपए के निवेश से करोड़पति बनने का इससे बेहतर उदाहरण शायद ही कोई और हो.

Related Articles

Back to top button