August 4, 2025 8:24 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
पंजाब

बैंड बाजे के साथ Amritsar से दूल्हा बारात लेकर पहुंचा… ना मिली दुल्हन, ना मिला Marriage Palace

पंजाब से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है। दरअसल, अमृतसर  के सुलतानविंड से एक दूल्हा सेहरा बांधकर, बैंड बाजे के साथ मोगा बारात लेकर लड़की के परिवार द्वारा बताई गई जगह पर पहुंचा, लेकिन वहां न तो दुल्हन थी और न ही उसका कोई घर। यह देख दूल्हे पक्ष को यकीन ही नहीं हुआ। जब उन्होंने स्थानीय लोगों को लड़की की तस्वीर दिखाई तो कुछ मोहल्ले वालों ने कहा कि यह लड़की हमारे मोहल्ले की है ही नहीं। यह सुनकर सभी हैरान रह गए।

दूल्हे की भाभी मनप्रीत कौर ने बताया कि  उसने अपने देवर का रिश्ता अपनी ममेरी बहन से जुड़वाया था,  महीनों की बातचीत, वीडियो कॉल, बातचीत के बाद शादी की तारीख और स्थान तय कर दिया गया था, लड़की ने मोगा के गली नंबर 5 का पता दिया था, जहां बारात सुबह 11 बजे के आसपास पहुंची। लड़की के परिवार से हर रोज़ शादी की तैयारियों को लेकर बातचीत होती थी, लेकिन जब वे मोगा पहुंचे तो न तो लड़की मिली और न ही उसका कोई पता। उन्होंने बताया कि वे मोगा करीब 15-20 साल पहले आए थे, लेकिन अब माहौल बदल जाने के कारण मोहल्ला नहीं खोज पाए। लड़की के परिवार की ओर से हर बार यही बताया जाता था कि बस स्टैंड के पास गली नंबर 6 है, लेकिन उस गली में ऐसा कोई परिवार नहीं मिला, और न ही तस्वीर वाली कोई लड़की वहां रहती है। उन्होंने कहा कि हमारे साथ धोखा हुआ है।

क्या बोले दूल्हे के पिता?
जब इस बारे में दूल्हे के पिता सुखजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे की शादी के लिए मोगा आए थे, लेकिन सुबह से ही इधर-उधर भटक रहे हैं क्योंकि न तो लड़की का परिवार मिला है और न ही उनका मोहल्ला। उन्होंने कहा कि लड़की की ओर से जो कार्ड छपवाए गए थे, उसमें जो पैलेस बताया गया था, वह भी नहीं मिल रहा। इस मौके पर उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि किसी और के साथ आगे ऐसा धोखा न हो, इसके लिए दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। बता दें कि इससे पहले भी एक दूल्हा मोगा में बारात लेकर पहुंचा था पर उसे भी दुल्हन का परिवार नहीं मिला और वापस बारात खाली लौटनी पड़ी थी।

Related Articles

Back to top button