August 6, 2025 12:35 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
महाराष्ट्र

टिंडर वाली ‘हसीना’ के चक्कर में गंवा बैठा लाखों रुपये, घर ले जाकर युवक को किया टॉर्चर, पूरी कहानी

आज के समय में साइबर अपराध दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. मामला महाराष्ट्र के मुंबई का है. यहां टिंडर ऐप (जो की एक डेटिंग एप है) के माध्यम से लोगों को प्यार के झांसे में फसाकर उनसे पैसे लूटने वाले ग्रुप का भंडाफोड़ हुआ है. मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने इस गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कर्रवाई करते हुए आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों मे सागर रावल, ऋषभ शिंदे, पाजी, सोनू शेख और एक महिला शामिल हैं.

मामला मीरा भाईंदर में रहने वाले एक व्यक्ति का है. टिंडर ऐप के जरिए उस व्यक्ति की जान पहचान एक लड़की से हुई. सागर रावल ने टिंडर पर महिला के नाम से अकाउंट बनाया और उसी अकाउंट से वह व्यक्ति से बातचीत करने लगा. एक दिन चैटिंग के दौरान सागर ने व्यक्ति को एक कॉफी शॉप में कॉफ़ी पीने के लिए बुलाया गया. यहां आरोपियों ने शिकायतकर्ता की मुलाकात अपने ग्रुप की आरोपी महिला से कराई. इसी दौरान महिला ने व्यक्ति से कहा कि उसके घर पर कोई नहीं है और वह बहुत अच्छा मसाज करती हैं. महिला की बातों में आकर व्यक्ति उसके घर चला गया.

अरोपियों ने ठगे साढ़े तीन लाख रुपये

कमरे के अंदर जाते ही महिला ने पीड़ित युवक को कपड़े उतारने के लिए कहा. कपड़े उतारते ही अन्य 4 आरोपी कमरे के अंदर आ गए और व्यक्ति को धमकी देने लगे कि अगर उसने 10 लख रुपए नहीं दिया तो उसका वीडियो सार्वजनिक कर देंगे. आरोपी इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने शिकायतकर्ता को उस कमरे में बंध रखा और उसे काफी देर तक मारते पीटते रहे. उन लोगों ने व्यक्ति के गले में जो सोने की चैन थी वह भी उसे बेचने के लिए मजबूर किया. इसके साथ ही व्यक्ति से साढ़े तीन लाख रुपये ऐंठ लिए.

इस घटना के बाद व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की. शिकायत के बाद एंटी एक्सटॉर्शन सेल इसकी छानबीन में लग गई. आखिरकार एंटी एक्सटॉर्शन सेल में सबसे पहले सागर रावल और ऋषभ शिंदे को धर दबोचा. इन दोनों ने पुलिस के सामने अपने साथियों के नाम बताएं जिनको एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Back to top button