सारी रात बेटे को तलाश करता रहा परिवार, अगले दिन नेशनल हाईवे के पास मंजर देख मचा हड़कंप

बरनाला: गांव धनौला खुर्द से संबंधित एक लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 20 वर्षीय बलजिंदर सिंह पुत्र सतपाल सिंह के रूप में हुई है। शव बरनाला-मानसा नैशनल हाईवे के किनारे मिला, जिसके बाद लोगों ने भारी संख्या में इकट्ठा होकर इंसाफ की मांग की।
बलजिंदर सिंह के परिवारिक सदस्यों सुखपाल कौर, गुरमीत कौर, अमनदीप कौर और प्रदीप सिंह ने रोते हुए बताया कि वे एक गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। मृतक घर का इकलौता कमाने वाला बेटा था, जो एक पाइप की फैक्ट्री में काम करता था और साथ-साथ बरनाला के कॉलेज में बी.ए. की पढ़ाई कर रहा था।
परिवारिक सदस्यों ने बताया कि लगभग एक महीने पहले कुछ युवकों द्वारा उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। उन्होंने बताया कि यही युवक उसके बेटे को लगातार परेशान कर रहे थे और मामले में पुलिस द्वारा समय पर कोई कार्रवाई न होने के कारण ही आज यह दिन देखना पड़ा। परिवारिक सदस्यों ने कहा कि बलजिंदर सिंह पिछली रात से लापता था और गत दिन दोपहर 4 बजे पुलिस द्वारा यह जानकारी दी गई कि उसकी मौत हो चुकी है।
पुलिस पर लगे आरोपों को किया गया इनकार
मामले संबंधी डी.एस.पी. सतवीर सिंह बैंस ने जानकारी देते हुए बताया कि धनौला खुर्द के युवक बलजिंदर सिंह की लाश गांधी की खेतों के पास से मिली है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बलजिंदर सिंह पिछले समय में लड़ाई-झगड़े में शामिल रहा है और एक बार पुलिस चौकी हंडियाया में भी गुरप्रीत सिंह द्वारा उसके खिलाफ शिकायत दी गई थी, जिसमें फिर दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया गया था।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भी कार्रवाई नहीं
डी.एस.पी. ने बताया कि सोशल मीडिया पर बलजिंदर सिंह और उसके साथियों द्वारा मारपीट की वीडियो वायरल होने के बाद बरनाला सिटी पुलिस टू द्वारा कार्रवाई की गई, लेकिन मृतक के खिलाफ कोई भी एफ.आई.आर. दर्ज नहीं हुई थी और न ही उसे गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि परिवार के बयानों और सबूतों के आधार पर पूरी जांच गहराई से की जाएगी और यदि किसी की भूमिका मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिवारिक सदस्यों ने रो-रो कर इंसाफ की मांग की और कहा कि पुलिस पर भी कार्रवाई की जाए जो अनसुनी कर रही थी।