August 4, 2025 8:01 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
बिहार

मैं ही हूं मुख्यमंत्री का चेहरा, सरकार बनी तो बिहार को स्कॉटलैंड बना दूंगा: तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव ही हैं. इसे लेकर इंडिया गठबंधन में सहमति बन गई है.बिहार में हमारी सरकार बनने वाली है. हमारी सरकार बनी तो हम राज्य को स्कॉटलैंड बना देंगे. भाजपा के नेता सब चिंटू हैं. ये लोग नमाजवाद और मौलाना स्क्रिप्ट की बात करते हैं. बिहार में जाति धर्म की राजनीति नहीं होने देंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि सुधांशु त्रिवेदी अपनी दम पर नेता नहीं बने हैं. तेजस्वी यादव ने अपने भाई तेजप्रताप यादव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव ने जो किया, वो मुझे पसंद नहीं है. सीएम फेस को लेकर तेजस्वी यादव से पहले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी बयान दे चुके हैं.

बहुमत मिला तो मुख्यमंत्री आरजेडी से होगा

कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को कहा था, अगर विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को बहुमत मिला तो मुख्यमंत्री आरजेडी से होगा. इसमें कोई भ्रम नहीं है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. जिसके पास ज्यादा विधायक होंगे, उसी की पार्टी से मुख्यमंत्री बनेगा. आरजेडी महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है और उसके पास अधिक विधायक होंगे, इसलिए मुख्यमंत्री भी उनका ही होगा.

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी

विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार का सियासी पारा अभी से हाई हो चुका है. तमाम मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान मचा हुआ है. आज सीएम फेस का ऐलान करने से पहले तेजस्वी यादव ने रविवार को बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था कि बिहार में एनडीए सत्ता से बाहर होने वाला है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. सरकार बनने पर वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा.

लालू प्रसाद यादव ने ये साफ कर दिया है

बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ये साफ कर दिया है कि आरजेडी इस कानून का विरोध करेगी. इस कानून के खिलाफ हमने कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है. बिहार के मुस्लिम भाइयों से कहूंगा कि वो याद रखें कि एनडीए सरकार जाने वाली है. नवंबर में बिहार में नई सरकार बनेगी, जो कि गरीबों की समर्थक होगी और वक्फ कानून को कूड़ेदान में डाल देगी.

Related Articles

Back to top button