August 5, 2025 6:39 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
बिहार

वैशाली: दूध गर्म करते समय हुआ धमाका, 20 घर जलकर खाक; महिला की मौत

बिहार के वैशाली जिले में बुधवार को गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से दर्दनाक हादसा हो गया. गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक नवविवाहिता की मौत हो गई. घटना वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के मरूई पंचायत की है. घटना के बाद अफरा तफरी मच गई. मृतक नवविवाहिता की पहचान जयकिशन मंडल की इकलौती बेटी 22 साल की मौसम कुमारी के रूप में हुई है.

मौसम कुमारी अपनी चार साल की बच्ची के लिए दूध गर्म कर रही थी. उसी दौरान गैस पाइप से गैस लीक कर गई, जिसके बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. धमाके के बाद आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग में जलकर मौसम की दर्दनाक मौत हो गई. आग लगने से घर का सभी सामान जल गया. इतना ही नहीं आग ने करीब 15 से 20 घरों को अपनी चपेट में लिया.

15 से 20 घर जलकर खाक

इस आग में 15 से 20 घर जलकर खाक हो गए. घटना के बारे में मृतक मौसम कुमारी के चाचा विशुनदेव मंडल ने बताया कि उनकी भतीजी अपनी चार साल की बच्ची के लिए गैस पर दूध गर्म कर रही थी. उसी दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. इस ब्लास्ट के बाद पड़ोस के घर में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया. इससे आग ने अन्य घरों को भी चपेट में ले लिया. आग लगने से घर का सभी सामान जलकर खाक हो गया. यहां तक की खाने को भी कुछ नहीं बचा.

मृतक नवविवाहिता के चाचा ने बताया कि एक साल पहले मौसम कुमारी की शादी हुई थी. वहीं मृतिका के पति मिथुन कुमार का कहना है कि पत्नी बच्ची के लिए गैस पर दूध गर्म कर रही थी, उसी दौरान गैस लीक कर गई. उसके बाद ब्लास्ट हो गया. उसकी जलकर दर्दनाक मौत हो गई. आग लगने की घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. फिर दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाई.

घटना के बाद गांव में मातम पसरा

स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में दमकल कर्मियों की सहायता की. एक तरफ झमाझम बारिश हो रही थी, दूसरी तरफ घरों में आग लगी हुई थी. आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई दे रहीं थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Related Articles

Back to top button