August 4, 2025 9:47 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
दिल्ली/NCR

होटलों में बना रखा था ठिकाना… दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों पर ऐसे कसा शिकंजा

साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने दिल्ली कैंट में अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. यह सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं. पुलिस को लोकल लोगों से इनपुट मिले थे कि कुछ बांग्लादेशी लोग महिपालपुर इलाके में मौजूद हैं. महोम्मद रोहन ढाका बांग्लादेश, सुहेल अहमद मीरगंज बांग्लादेश, महोम्मद जुबराज खर्रा बांग्लादेश औरअबु केस ढाका, बांग्लादेश के रहने वाले हैं. इन सभी को FRRO की मदद से बांग्लादेश डिपोर्ट किया जा चुका है. यह सभी भारत में अवैध रूप से रह रहे थे, जबकि इन सभी का वीजा एक्सपायर हो चुका है. पुलिस से बचने के लिए यह सभी लोग अपनी पहचान को छिपाने के लिए होटलों मे भी रुके थे.

जब पुलिस को लोकल लोगों से यह इनपुट मिले कि ये होटलों मे भी ठहरे थे तो पुलिस टीम ने चार व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया. जब इनके दस्तावेज खंगाले गए तो यह जानकारी मिली कि इन सभी का वीजा तो एक्सपायर हो चुका है और यह लोग इल्लीगल तरीके से दिल्ली में बसे हुए थे. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सभी ने बताया कि इन लोगों ने अपने इलाज के लिए भारत का वीजा लिया था. पुर्तगाल का वीजा भी इन्होनें प्राप्त किया था. दिल्ली में ये लोग कई होटलों में छिपकर रहे थे.

इसके अलावा, दिल्ली पुलिस की सेंटर जिला पुलिस ने भी अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की. सेंटर जिला पुलिस ने भी 6 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ा. ये लोग पहचान छिपाकर दिल्ली में बसे हुए थे और चूड़ीवाला चांदनी महल इलाके मे छिपकर रह रहे थे. पुलिस ने इनके पास से कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं. ये डॉक्यूमेंट भारत के हैं. पुलिस ने लोकल इनपुट का इस्तोमाल करते हुए टेक्निकल सर्विलांस की मदद से चांदनी महल इलाके में रेड की. यह सभी एक ही घर से पकड़े गए हैं. पकड़े गए बांग्लादेशियों मे 2 बच्चें भी शामिल हैं. पकड़े गए लोगों में मरियम जशोर जिला बांग्लादेश, तुलतुल, जशोर जिला बांग्लादेश, शिवली जशोर जिला बांग्लादेश, अर्ज़ीना जशोर जिला बांग्लादेश हैं और 2 बच्चों के साथ- साथ महिला भी शामिल है.

किस रूट से भारत में ली थी एंट्री? पुलिस जांच में जुटी

पुलिस फिलहाल इन सभी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. इन्होनें भारत में किस रूट से एंट्री ली थी इसके बारे में भी पुलिस जानकारी हासिल करने में लगी है. इनकी मदद करने वालों के बारे में भी पुलिस खोजबीन कर रही है. इनके दिल्ली आने के बाद में किन-किन लोगों ने इनको मदद पहुंचाई और इनको दिल्ली में रहने के लिए शरण देने वाले कौन लोग हैं? इसकी तलाश भी की जा ही है. इसके बाद फिर FRRO की मदद से इन सभी को डिपोर्ट किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button