August 4, 2025 4:34 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़

रोज सुबह दूल्हे का चेहरा देख भड़क जाती दुल्हन, 30 दिन में 3 बार की मर्डर की कोशिश, चौथी बार में हुआ फुल एंड फाइनल

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक दूल्हा बड़े ही चाव से दुल्हनिया को ब्याह कर घर लाया. लेकिन जानता नहीं था कि जिसके साथ वो 7 जन्मों का ख्वाब देख रहा है, वो ही उसकी जान ले लेगी. यह दुल्हन सोनम रघुवंशी की तरह ही निकली, जिसने अपने पति को बेरहमी से मार डाला. बलरामपुर की दुल्हन लेकिन सोनम से थोड़ा आगे निकली. उसने शादी के 30 दिन के अंदर तीन बार पति को मारने की कोशिश की. चौथी बार चिकन में जहर मिलाकर पति को दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने इस नई नवेली कातिल बहू को पकड़ कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, 22 साल के बुद्नाथ की शादी 11 मई को बलरामपुर के बिशनपुर गांव की सुनीता से हुई थी. शादी के बाद सुनीता कुछ दिन तक को दुल्हनियां ससुराल में रही, फिर बहाना लगाकर मायके चली गई. ससुराल वाले उसे बार-बार वापस बुलाने लगे, मगर दुल्हन वापस आना ही नहीं चाहती थी.
दूल्हा और उसका परिवार दुल्हन के गांव पहुंच गया. उससे वजह जानने की कोशिश की. मगर दुल्हन कुछ न बोली. थक-हारकर दूल्हे के परिवार ने 5 जून को पंचायत बुलाई. पंचायत में हुए फैसले के बाद सुनीता को ससुराल आना पड़ा. सुनीता वापस तो आ गई लेकिन अब वो दूल्हे से छुटकारा चाह रही थी. वो पति के साथ रहना ही नहीं चाहती थी. कुछ पूछो तो बताती भी नहीं थी. बस खामोश रहती थी.

पसंद नहीं था पति का चेहरा

दरअसल, सुनीता को अपना पति पसंद ही नहीं था. उसे पति की शकल से नफरत थी. उसने शादी के लिए इनकार भी किया था, मगर घर वालों के कहने पर सुनीता ने उसी लड़के से शादी कर ली. शादी के तीन-चार दिन बाद से ही सुनीता अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रचने लगी थी. उसने पहले भी तीन बार पति को मारने के प्रयास किए पर वह नाकाम रही थी.

चिकन करी में मिलाया जहर

पंचायत के बाद जब सुनीता ससुराल आ रही थी, तो वह पहले बाजार गई. उसने बाजार से कीड़े मारने की दवा खरीदी. फिर ससुराल जाकर अपने पति के लिए डिनर में चिकन करी बनाई. चिकन में सुनीता ने जहर मिला दिया. इस बात से बेखबर पति ने चिकन खा लिया और उसकी मौत हो गई. अगले दिन दूल्हे की मां ने पुलिस को शिकायत दी और बताया- मेरा बेटा खाना खाकर सोया, फिर उठा ही नहीं. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया और पूछताछ की. पुलिस महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब कबूल कर लिया.

Related Articles

Back to top button