August 4, 2025 1:22 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
पंजाब

पंजाब में कई कारोबारी जांच के घेरे में, High Court ने दिए यह सख्त आदेश

लुधियाना: मानयोग पंजाब एंड हरियाणा कोर्ट के निर्देशों पर कार्रवाई पर करते डीजीपी ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन ने जीएसटी विभाग को 70 फर्मो की जांच करने के लिए कहा है। इस संबंध में खन्ना पुलिस की तरफ से कश्मीर गिरी के बयान पर दो लोगों सोनीसोनी व रविंदर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था । शिकायतकर्त्ता का आरोप था कि मंडी गोविंद गढ़, लुधियाना व खन्ना के कुछ लोगों की तरफ से ग्रुप बना कर बडे स्तर पर बोगस बिलिंग की जा रही है । उक्त मामला पुलिस के आधा अधिकारियों की तरफ से की गई जांच के बाद दर्ज हुआ था । इस संबंध में शिकायतकर्त्ता ने मानयोग हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी कि इन लोगों की तरफ से करीब 900 करोड़ रुपए की बोगस बिलिंग फर्जी फमें बना कर दी गई है । उक्त फर्मे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खोली गई है । जिनमें सोने, लोहे व लोहे की स्क्रैप की बोगस बिलिंग कर जीएसटी व सीजीएसटी विभाग को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है । लेकिन जीएसटी विभाग को कई बार शिकायत देने के बाद भी अधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई ।

19 लोगों को किया जा सकता है नामजद

मानयोग हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद फतेहगढ़ पुलिस की तरफ से स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम गठित की गई है । शिकायतकर्त्ता की तरफ से इस संबंध में 19 लोगों के नाम दिए गए है, जो कि फर्जी फर्मे बना कर जीएसटी विभाग को चूना लगा रहे थे । उनका आरोप है कि विभाग से जीएसटी नंबर लेने के लिए इन लोगों की तरफ से फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए है और आधार कार्ड पर फोटो बदल कर विभाग को दिए गए है । इतना ही नहीं इन लोगों के साथ एक प्रमुख प्राइवेट बैंक के कर्मियों के मिले होने की संभावना है  क्योंकि इन लोगों की तरफ से एक ही बैंक की दो अलग अलग ब्रांचों में खाते खुलवा कर हर रोज करोड़ों रुपए की ट्राजेक्शन की जा रही थी । इस संबंध में इन फर्मो के चैक भी शिकायतकर्त्ता की तरफ से विभाग को दिए गए है ।

महीने में की जाए रिपोर्ट पेश

मानयोग कोर्ट के आदेशों पर डीजीपी ब्यूरो आफ इंवेस्टीगेशन की तरफ से जीएसटी विभाग के अधिकारियों को इन 70 फर्मो की जांच के बाद एक महीने में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है । जांच के बाद फर्जी फर्मे बना कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने, टैक्स वसूल करने या एफआईआर दर्ज करने के लिए भी कहा गया है । इन फर्मो में कुछ सीजीएसटी विभाग से रजिस्ट्रड करवाई गई फर्मे भी शामिल है । विभाग ने सीजीएसटी विभाग को भी इन फर्मो की जांच करने के लिए कहा गया है । शिकायतकर्त्ता का आरोप है कि इस मामले में हवाला कारोबार का भी खुलासा होने की संभावना है ।

Related Articles

Back to top button