July 1, 2025 4:01 pm
ब्रेकिंग
Thar के शौकीन पंजाबियों के लिए Good News, आ रही है एक और थार जैसी गाड़ी, देखें तस्वीरें आम वाली का Swag देख लोग हुए दंग, सोशल मीडिया पर Video Viral पत्नी से लड़ाई के बाद दामाद ने सास के साथ कर दिया कांड, रौंगटे खड़े कर देगा मामला जालंधर के सैंट्रल टाऊन में सरेआम गुंडागर्दी, प्रधान के बेटे सहित अन्यों पर केस दर्ज इस June टूटा 2013 का रिकार्ड, Chandigarh में जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल पंजाब में Red Alert घोषित, ब्यास में आ गई बाढ़! बिगड़ रहे हालात... Chandigarh के बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर, 31 जुलाई तक... पंजाब में 31 अगस्त तक लग गई पाबंदियां! नहीं मानें तो होगा Action July को लेकर Baba Venga की भविष्यवाणी ने बढ़ाई चिंता! क्या वाकई होगा ये सब पंजाब में भारी बारिश,रविवार तक मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, पढ़ें...
सरगुजा संभाग

श्री जगन्नाथ महाप्रभु रथ यात्रा महोत्सव – मौसी बाड़ी में हुआ ‘लिटिल चैंप’ का आयोजन, बच्चों की भक्ति प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा

समिति ने विजेताओं को किया सम्मानित..

दोकड़ा।–/ श्री जगन्नाथ महाप्रभु रथ यात्रा दोकड़ा में महोत्सव के अंतर्गत मौसी बाड़ी परिसर में रंगारंग ‘लिटिल चैंप’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में क्षेत्र के नन्हे कलाकारों ने भक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।

नन्हें बच्चें अपनी प्रस्तुति देते हुए
नन्हें बच्चें अपनी प्रस्तुति देते हुए

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करना और उन्हें श्री जगन्नाथ जी की भक्ति से जोड़ना था। सजीव भक्ति गीतों और भावपूर्ण प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण करते समिति के सदस्य
प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण करते समिति के सदस्य

*प्रतियोगिता में विजेता रहे
🔸 मुस्कान यादव ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
🔸 अनिका गुप्ता ने मनमोहक भक्ति गीत से द्वितीय स्थान अर्जित किया।
🔸 परी गुप्ता एवं उनकी साथी ने सामूहिक प्रस्तुति से तृतीय पुरस्कार अपने नाम किया।

श्री जगन्नाथ मंदिर समिति, दोकड़ा द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्यों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सांस्कृतिक जागरूकता और आत्मविश्वास दोनों का विकास होता है।

*आज होंगे दो विशेष आयोजन

रथ यात्रा महोत्सव की श्रृंखला में आज रंगोली प्रतियोगिता एवं डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। रंगोली में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे की सहभागिता सुनिश्चित की गई है, वहीं डांडिया नृत्य में स्थानीय युवाओं की जोशपूर्ण प्रस्तुति की उम्मीद है।

श्री जगन्नाथ मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं और ग्रामीणों से इन आयोजनों में सपरिवार शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। रथ यात्रा महोत्सव का यह उत्सव दिन-ब-दिन श्रद्धा, संस्कृति और सौहार्द का एक अनुपम संगम बनता जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button