सरगुजा संभाग
हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष

पत्थलगांव–/ पाकरगांव के पत्रकार हरि शंकर जायसवाल को लगातार 3 बार जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन से पत्रकार हरि शंकर जायसवाल को उनके कार्य के प्रति रुचि एवं निष्ठा के कारण जशपुर जिले का छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। जैसा कि कल शाम प्रदेश उपाध्यक्ष वेद भूषण स्नेही ने प्रदेश भर के कार्यसमिति एवं जिला अध्यक्ष की घोषणा की एवं प्रतिलिप प्रदेश संरक्षक मुख्य मंत्री जी के दामाद टी एस कंवर एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे जी को भेज कर अवगत कराया।हरि जायसवाल के पुनः छत्तीसगढ़ मीडिया एशोसिएशन के जशपुर जिला के अध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।