August 4, 2025 4:12 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
हिमाचल प्रदेश

पहलगाम में गोलीबारी से 24 घंटे पहले आतंकियों ने इस महिला से पैक कराई थी 2 चीजें, दिए थे 500 के पांच नोट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी. इस हमले के बाद से ही NIA पूरे मामले की जांच कर रही है. अब तक कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. तो कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में जांच टीम हर एंगल से पूछताछ कर रही है, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है.

आतंकवादियों ने AK-47 और M4 राइफल से गोली चलाई थी. जांच टीम को बैसरन घाटी से कारतूस भी मिले हैं. इसके अलावा आतंकियों ने हमले से 24 घंटे पहले एक स्थानीय परवेज के घर पर खाना खाया था और चावल के साथ साथ मसाले भी पैक कराए थे. आतंकियों ने परवेज की पत्नी को इसके एवज में पांच पांच सौ के पांच नोट दिए थे.

आतंकियों के कराया था खाना पैक

NIA ने पिछले दिनों परवेज और बशीर को गिरफ्तार किया था. टीम ने इनसे लंबी पूछताछ की है. इसके अलावा एक स्टार प्रोटेक्टेड गवाह’ ने बताया कि घटना से पहले आतंकियों ने परवेज के घर से खाना मांगा था. इसके अलावा कुछ कच्चा खाना पैक भी कराया था.

आतंकी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे परवेज के घर पहुंचे थे. यहां उन्होंने पहले तो खाना खाया उसके बाद बैसरन की सुरक्षा को लेकर जानकारी ली. आतंकियों ने जाने से पहले परवेज की पत्नी से कुछ मसाने और कच्चे चावल पैक कराए थे. इसके बदले आतंकियों ने परवेज की पत्नी को 2500 सौ रुपये दिए थे.

22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे. इसके अलावा कई लोग घायल भी हुए थे. इस हमले में आतंकियों ने पर्यटकों को धर्म पूछकर मौत के घाट उतारा था. जो लोग कलमा नहीं पढ़ पाए थे उन्हें आतंकियों ने गोली मार दी थी. भारत ने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों का खात्मा किया था.

Related Articles

Back to top button