August 4, 2025 10:00 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
मध्यप्रदेश

‘सोनम के साथ वो लड़की 24 घंटे रहती थी, मुझे तो शक है कि…’, राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब मिस्ट्री गर्ल की एंट्री, सास ने किया ये दावा‘सोनम के साथ वो लड़की 24 घंटे रहती थी, मुझे तो शक है कि…’, राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब मिस्ट्री गर्ल की एंट्री, सास ने किया ये दावा

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को पूरे 27 दिन बीत चुके हैं. राजा का परिवार अभी भी सदमे में है. वो बेटे के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं. आरोपी पत्नी सोनम और उसके बॉयफ्रेंड सहित 5 लोग फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं. आज कस्टडी की डेट खत्म हो रही है. आज कोर्ट से शिलांग पुलिस आरोपियों की आगे के लिए कस्टडी की मांग करेगी. इस बीच सोनम की सास ने ऐसा बयान दिया है जो केस की कहानी बदल सकता है.

राजा की मां और सोनम की सास उमा रघुवंशी ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू में कहा- सोनम के साथ एक लड़की 24 घंटे रहती थी. मुझे शक है कि वो भी राजा की हत्या में शामिल होगी. उसकी भी पुलिस को जांच करनी चाहिए.

उमा रघुवंशी ने कहा- सोनम की चार सहेलियां थीं. इसमें से एक बेहद खास थी. मुझे उसका नाम तो याद नहीं, लेकिन मैं भोपाल में उससे मिल चुकी हूं. उमा रघुवंशी ने कहा कि वह लड़की सोनम के साथ 24 घंटे रहती थी. उन्हें संदेह है कि सोनम की उस खास सहेली को इस हत्याकांड से जुड़ी कई अहम जानकारियां होंगी. उन्होंने उस लड़की से पूछताछ की जरूरत बताई है.

राजा की मां उमा ने आगे कहा- वह उसके साथ दिन भर रहती थी. मुझे उसका नाम याद नहीं है. उन लड़कियों से पूछताछ करनी चाहिए कि उनमें से कौन वह लड़की है और कहां तक जुड़ी हैं. इससे पूरी बात सामने आ जाएगी.

SIT ने नहीं दी इस पर प्रतिक्रिया

हालांकि, मेघालय पुलिस या इंदौर पहुंची एसआईटी की टीम ने सोनम की मिस्ट्री फ्रेंड को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन पुलिस के सामने अब कई सवाल खड़े हो गए हैं. क्या यह लड़की सोनम की राजदार है, क्या उसे राजा की हत्या को लेकर जानकारी थी, क्या उसने सोनम की किसी तरह से मदद की थी, यह सब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.

11 मई को शादी, 23 मई को हत्या

सोनम और राजा रघुवंशी की 11 मई को शादी हुई थी. 20 मई को दोनों हनीमून के लिए पहले गुवाहाटी और फिर शिलॉन्ग चले गए थे. यहां 23 मई को दोनों लापता हो गए. बाद में 2 जून को राजा की लाश एक गहरी खाई से मिली थी. राजा की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सोनम को ही गिरफ्तार किया गया है. शिलॉन्ग पुलिस लागातार उससे पूछताछ कर रही है. लेकिन हत्या का मोटिव पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Related Articles

Back to top button