August 6, 2025 5:55 pm
ब्रेकिंग
पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ
पंजाब

पंजाब में बिजली के स्मार्ट मीटरों को लेकर पड़ गया नया पंगा, जनता में मची त्राहि-त्राहि

लुधियाना: पावरकॉम द्वारा उपभोक्ताओं के घरों में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में 5 विभिन्न किसान यूनियनों के नेताओं द्वारा पावरकॉम विभाग की सुंदर नगर डिवीजन में धरना प्रदर्शन किया गया।

जानकारी के मुताबिक पंजाब के 17 विभिन्न जिलों में किसान यूनियनों के नेताओं द्वारा पावरकॉम विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए उपभोक्ताओं के घरों और व्यापारिक स्थलों पर बिजली का चिप वाला मीटर लगाने संबंधी जारी किए गए बिल का विरोध करते हुए बिल को तुरंत प्रभाव से रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा बिजली विभाग को प्राइवेट हाथों में सौंपने से आम जनता पर आर्थिक बोझ पड़ेगा जबकि आग उगलती महंगाई के इस दौर में पहले से ही जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है और लोगों को दो वक्त की रोटी कमाने के लिए कई तरह के पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। ऐसे में सरकार को इस गंभीर मसले पर तुरंत विचार कर बिल्कुल रद्द करना चाहिए।

वहीं पावरकॉम विभाग के एक्सियन जगमोहन सिंह जंडू ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से प्रत्येक महीने की आखिरी तिथि को उपभोक्ताओं के बिजली बिल ऑटोमैटिक उनकी ई-मेल आई.डी. और एस.एम.एस. के जरिए उपभोक्ताओं तक पहुंच जाएंगे जिसमें न तो बिजली मीटर की रीडिंग लेने के लिए कर्मचारियों को डोर-टू-डोर जाने की जरूरत पड़ेगी और न ही किसी तरह की हेराफेरी की संभावना होगी बल्कि यह सारा काम पेपरलैस होगा जिसमें उपभोक्ता को उपयोग की गई बिजली के हिसाब से ही बिल अदा करना होगा। अधिकारी ने कहा कि किसानों की मांग को सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button