August 3, 2025 11:38 pm
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड, विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री, कहा- ना झुकुंगा ना टूटुंगा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड पड़ी है. भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित निवास में ईडी की टीम 6 गाड़ियों में पहुंची है. सुबह 6 बजे बघेल के निवास में ईडी के अधिकारी पहुंचे. उनके साथ बड़ी संख्या में सीआरपीएफ और पुलिस के जवान भी मौजूद रहे.

शराब घोटाला में हो सकती है जांच: हल्ला है कि आबकारी घोटाला मामले में ईडी जांच के लिए पहुंची है.

आज विधानसभा में अडाणी का मामला उठना है इसलिए अपने मालिक को खुश करने के लिए मोदी और शाह ने ईडी मेरे घर भेज दी है. ये कितना भी जोर लगा लें हम ना झुकेंगे और ना ही डरेंगे. ये सत्य की लड़ाई है. भूपेश बघेल ना झुकेगा ना टूटेगा- भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल कार्यालय ने एक्स पर किया पोस्ट: ईडी रेड पर भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा.” ED आ गई. आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है. अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था. भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है.”

वहीं एक और पोस्ट में भूपेश बघेल ने अपने आज के कार्यक्रम का जिक्र किया है. जिसमें उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा है- सुबह 6: 20 ईडी टीम की आवाभगत. इसके बाद उन्होंने 11 बजे विधानसभा सत्र के बारे में जानकारी दी है.

विधानसभा के लिए निकले भूपेश बघेल: भूपेश बघेल के घर में ईडी की टीम है, लेकिन वह विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए भिलाई निवास से निकल चुके हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन होने के कारण ईडी के अधिकारियों ने उन्हें विधानसभा जाने की अनुमित दी है.

“सदन में कांग्रेस से सवाल से डर गई भाजपा सरकार:” छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने ईडी की रेड पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा-” मोदी के मित्र अडाणी के संगठित क्षेत्र के खिलाफ कोई भी आवाज उठेगी तो केंद्रीय एंजेंसिया छापेमारी करने के लिए पहुंच जाएंगी. तमनार में अडाणी के द्वारा हजारों पेड़ों की कटाई की जा रही है, जिसके खिलाफ कांग्रेस लगातार आवाज उठा रही है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ताओं और विधायकों के साथ तमनार में विरोध करने गए थे. इसी बात को लेकर आज कांग्रेस का विधायक दल छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन सदन में सवाल खड़े करना वाला था.इसी वजह से आज सुबह साढ़े 5 बजे भूपेश बघेल के घर पीएम नरेंद्र मोदी ने ईडी को भेज दिया. मतलब ये है कि पूरे देश में अडाणी की लूट के खिलाफ आवाज उठाएंगे तो ईडी, आईटी समेत तमाम एजेंसियां आपके पीछे लग जाएंगी. “

कांग्रेस नेता विनोद वर्मा ने बताया कि एजेंसियां इस तरह के अवसर तलाशते रही है. इससे पहले भूपेश बघेल के जन्मदिन पर मेरे घर और पूर्व सीएम के ओएसडी सहित उनके करीबियों के घर भी छापा मारा था. आज उनके बेटे चैतन्य बघेल का जन्मदिन है तो आज फिर ईडी पहुंची है. ईडी आती है सारे कागज ले जाती है फिर सीबीआई आती है वो ओरिजनेल कागजात ले जाती है. तमनार एक बड़ा मामला है, अडाणी के खिलाफ खेड़े हैं. सरकार के भ्रष्टाचार को तीन दिन में विधानसभा में उठाया गया है और सरकार जिस तरह घिरी है, सरकार के मंत्री जो सवाल उठा रही है उसका जवाब देने में सरकार फंस जा रही है, इससे सरकार परेशान है. भूपेश बघेल जी आज विधानसभा जाएंगे.

भूपेश बघेल के घर के बाहर कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू: इधर ईडी की कार्रवाई की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भिलाई-3 निवास पहुंचना शुरू हो गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बैरिकेटिंग हटाने को लेकर हल्ला हो रहा है. चरोदा नगर निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर का कहना है “पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर जगह जाकर कांग्रेस का वर्चस्व बना रहे हैं जिससे भाजपा को काफी क्षति हो रही है. विधानसभा सत्र में कांग्रेस लगातार प्रदेश से जुड़े मुद्दे उठा रही है जिससे घबराकर भूपेश बघेल को रोकने के लिए ये कार्रवाई की जा रही है.”

10 मार्च को भी पहुंची थी ईडी: इससे पहले भी ईडी की टीम पूर्व सीएम के घर पहुंची थी. इसी साल 10 मार्च को ईडी ने भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर दबिश दी थी. उस दौरान बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी छापा पड़ा था.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा: आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून का आखिरी दिन है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने डीएपी खाद को लेकर काफी हंगामा किया. किसान विरोधी सरकार के नारे लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस विधायक वेल में पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने 30 से ज्यादा विपक्षी विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया.
भिलाई दुर्ग में लगातार ईडी का छापा: इससे पहले 15 जुलाई को ईडी की टीम दुर्ग पहुंची थी. दुर्ग के दीपक नगर में छत्तीसगढ़ के बड़े होटल कारोबारी और सागर होटल के मालिक विजय अग्रवाल के बंगले पर ईडी का छापा पड़ा था. सुबह 6 बजे ईडी के अधिकारी दो गाड़ियों में सवार होकर होटल व्यवसायी के घर पहुंचे थे. इससे पहले 4 और 5 जुलाई को भी छत्तीसगढ़ में ईडी का छापा पड़ा था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button