कोतबा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक का गुरु पूजन पर्व संपन्न
भगवा ध्वज को किया गया गुरु रूप वंदन, युवाओं में दिखा उत्साह

कोतबा । नगर पंचायत कोतबा के संत समाज गहिरगुरु आश्रम यज्ञ शाला भवन में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के तत्वाधान में गुरु पूजन पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में संघ के स्वयंसेवकों , नगरवासियों एवं युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
गुरु पूजन पर्व मे परंपरा अनुसार भगवा ध्वज की पूजा कर उसे गुरु रूप में वंदन किया गया । संघ की मान्यता के अनुसार कोई व्यक्ति नहीं, बल्कि संघ का गुरु “भगवा ध्वज” होता है, जो त्याग, बलिदान, शील और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है।
कार्यक्रम का शुभारंभ संघ प्रार्थना और ध्वज वंदन से हुआ । इसके पश्चात संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा गुरु तत्व की महत्ता संघ का उद्देश्य तथा कोतबा में संघ की सक्रिय भूमिका पर प्रेरक उद्बोधन दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता एवं जिला कारवाह श्री मुरारी अग्रवाल जी ने कहा “संघ का ध्वज केवल वस्त्र नहीं, यह विचार है, यह अनुशासन, सेवा और राष्ट्रनिर्माण का प्रतीक है । कोतबा में भी संघ के माध्यम से संस्कारित पीढ़ियां तैयार हो रही हैं , जो आने वाले भारत का निर्माण करेंगी।”
अंत में सभी स्वयंसेवकों एवं उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्र सेवा एवं धार्मिक सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन “संघ गीत”, “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” की जयघोषों के साथ हुआ ।
आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला कार्यवाह मुरारी अग्रवाल जी ,खंड कार्यवाह विनोद जायसवाल जी तथा बहुत संख्या में स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही , विजय कुमार शर्मा कोतबा ने बताया कि हर वर्ष की भांति कोतबा क्षेत्र में गुरु पूजन पर्व संघ के तत्वाधान में मनाया जाता है इसी परिपेक्ष में आज गुरु पूजन पर्व कोतबा के यज्ञ शाला भवन में मनाया गया, जिसमें भारी संख्या में संघ के कार्यकर्ता नगरवासी उपस्थित रहे।