August 4, 2025 4:26 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
सरगुजा संभाग

स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड का फरार ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा को जशपुर पुलिस ने पलामू (झारखंड) से किया गिरफ्तार

प्रकरण में एक सहआरोपी को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल

⏺️ आरोपी के विरूद्ध थाना बगीचा में अप.क्र. 75/2025 धारा 316(5), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज।*

जशपुर–/प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.04.2025 को स्पंदना स्फूर्ति फायनेंस लिमिटेड बगीचा के मैनेजर नरेन्द्र साहू ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके शाखा के कर्मचारी सूरज कुमार भारती एवं ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा के द्वारा फायनेंस कंपनी का रू. 2,69,051 /- (दो लाख उनहत्तर हजार इन्क्यावन) रू. गबन किया गया है, उक्त दोनों आरोपियों के द्वारा हितग्राहियों से लोन की किस्तों को लेकर, कंपनी में जमा न कर , स्वयं उपयोग कर लिया गया है,।
रिपोर्ट पर थाना बगीचा में बी एन एस की धारा 316(5),3(5) के तहतअपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️विवेचना दौरान पाया गया कि आरोपी सूरज कुमार भारती व ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा फायनेंस कंपनी का लोन सेक्सन का कार्य देखते थे एवं हितग्राहियों से प्राप्त लोन ईएमआई राशि को कैश एवं फोन पे के माध्यम से एकत्रित करते थे। क्षेत्र की विभिन्न महिला हितग्राहियों के जमा राशि को लोन का किस्त नहीं पटाने से उनके द्वारा पूर्व में लिखित शिकायत की गई थी, इस संबंध में फायनेंस कंपनी द्वारा जाॅंच भी कराया गया था। सूरज कुमार भारती एवं ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा के द्वारा हितग्राहियों से लोन का रकम प्राप्त कर बैंक के खाता में जमा नहीं कर मिलीभगत कर कुल रू. 2,69,051 /- (दो लाख उनहत्तर हजार इन्क्यावन) रू. गबन करना पाया गया है।
➡️ मामले में पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी सूरज कुमार भारती को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
➡️ मामले का दूसरा आरोपी ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा, घटना दिनांक से ही फरार था।
➡️SSP
जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक संतलाल आयाम के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम के द्वारा फरार आरोपी नितेश विश्वकर्मा के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी, इसी दौरान मुखबीर एवं सायबर सेल की मदद से पुलिस को पता चला कि फरार आरोपी ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा, पलामू झारखंड में छिपा है, जिस पर जशपुर पुलिस की टीम के द्वारा तत्काल जिला पलामू( झारखंड) के ग्राम पिपरा खुर्द से उसे अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी ब्रांच मैनेजर ने, अपने साथी सूरज कुमार भारती के साथ मिलकर उक्त गबन को करना स्वीकार किया है एवं गबन की राशि को घरेलू खर्च में उपयोग करना बताया है, जिसके संबंध में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है ।
➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक संतलाल आयाम, आर. 685 मुकेश पाण्डेय, आर. 747 उमेश भारद्वाज, सै. बली रवि का योगदान रहा है।
*➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि उक्त गबन के फरार आरोपी की जशपुर पुलिस द्वारा सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी, पुलिस ने ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा को पलामू ( झारखंड) से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button