August 4, 2025 1:09 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़

रीलबाजों की गाड़ियां जब्त, हाई कोर्ट के निर्देश पर एक्शन में बिलासपुर पुलिस

बिलासपुर: अमीर घरों से लड़कों ने बीते दिनों बिलासपुर नेशनल हाईवे पर लग्जरी गाड़ियों से स्टंट किया और रील बनाकर वायरल किया. वायरल रील में लड़के अपनी गाड़ियों से रतनपुर में हाईवे पर पहुंचते हैं. हाईवे पर लाइन से अपनी गाड़ियों को खड़ी कर काफी देर तक फोटे खीचते हैं और रील्स बनाते हैं. जबतक युवक रील बनाते रहे तबतक हाईवे पर गाड़ियों का जाम लग गया. जाम लगने की परवाह नहीं करते हुए युवकों की टोली रील बनाने में मशगूल रही.

रीलबाजों के वाहनों की जब्ती और कानूनी कार्रवाई: हाईवे पर रील बनाने के चक्कर युवकों ने गाड़ी से स्टंट भी किया. स्टंट की वजह से काफी देर तक हाईवे पर जाम और अफरा तफरी बनी रही. आम लोगों को हुई परेशानी के बाद होई कोर्ट ने भी घटना पर नाराजगी जताई. हाई कोर्ट ने बिलासपुर पुलिस को कहा कि वो गंभीरता से इसपर कार्रवाई करे. पुलिस ने हाईकोर्ट से मिली फटकार के बाद अब कड़ी कार्रवाई की है. हाईवे पर जाम लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ जब्ती की कार्रवाई भी की जा रही है. पूर्व में पुलिस ने महज खानापूर्ति करते हुए चालान काटकर छोड़ दिया था. पुलिस की इस खानापूर्ति वाली कार्रवाई से आम लोगों में काफी नाराजगी थी. पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए जा रहे थे.

हरकत में आए सीएसपी: सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि वेदांश शर्मा और उसके साथियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपने वाहनों को बीच रास्ते में खड़ा कर जानबूझकर मार्ग को जाम करते हुए वीडियो बनाया जा रहा था. जिससे आम जनता को वहां से गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यातायात बाधित किया गया. सीएसपी ने कहा इस संबंध में थाना सकरी में अपराध क्रमांक 495/25 के तहत धारा 126(2), 285, 3(5) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. प्रकरण में संलिप्त लोगों और वाहनों की विधिवत जब्ती कर वेदांश शर्मा और उसके साथियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button