August 4, 2025 2:32 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ महतारी पर राजनीति, भूपेश का आरोप छत्तीसगढ़ियापन मिटा रही बीजेपी, बीजेपी ने भूपेश को कहा नकली

रायपुर : छत्तीसगढ़ में हरेली पर्व का त्यौहार अहम मायने रखता है.लेकिन इसे लेकर अब राजनीति भी जोरों पर है.छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली पर्व पर सीएम विष्णुदेव साय के पोस्टरों में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर को लेकर निशाना साधा है.पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर राज्य की अस्मिता से छेड़छाड़ का आरोप लगाया.

सरकारी आयोजनों में राज्यगीत भी गायब : भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी और राज्य गीत हमारे गर्व का प्रतीक हैं. लेकिन बीजेपी सरकार उन्हें योजनाबद्ध तरीके से मिटा रही है. अब सरकारी आयोजनों में राज्य गीत नहीं गाया जा रहा और महतारी का मोनो भी विज्ञापनों से गायब कर दिया गया है.

पोस्टरों में छत्तीसगढ़ महतारी का मोनो नदारद : इस दौरान भूपेश बघेल ने याद दिलाया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आए थे, तब कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर दिखती थी, लेकिन अब इसे भी हटा दिया गया है.

बीजेपी सरकार छत्तीसगढ़ की पहचान को कमजोर कर रही है.सांस्कृतिक प्रतीकों को खत्म कर रही है.ये लोग छत्तीसगढ़ियापन खत्म कर रहे हैं. आयोजन इनकी मजबूरी है, लेकिन भावना उनमें नहीं है- भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

बहरहाल कांग्रेस ने इस पूरे घटनाक्रम को राज्य की अस्मिता के साथ खिलवाड़ बताया है और बीजेपी सरकार से जवाब मांगा है. जिसके जवाब में बीजेपी प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल ने भूपेश बघेल को नकली छत्तीसगढ़िया कहा है.

भूपेश बघेल ने किया प्रदेश को बदनाम : इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल ने कहा कि 50 साल तक कांग्रेस ने पूरे देश में राज किया.इस दौरान उन्होंने किसी के लिए भी कुछ नहीं सोचा.भारतीय जनता पार्टी के स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी थे जिन्होंने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया. लेकिन भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सम्मान को बदनाम करने का काम किया है.

भूपेश बघेल के पांच साल के कार्यकाल में शराब घोटाला हुआ,देश के इतिहास में पहली बार छात्रा अपने हक के लिए बिना कपड़ों के दौड़े.जिस तरह से अपने हितों के लिए प्रदेश का पैसा अपने आकाओं को खुश करने के लिए भेजा,उससे छत्तीसगढ़ की माता खुश नहीं हुई थी. हमने छत्तीसगढ़ का मान और गौरव पुन: व्यवस्थित किया है.जिससे आज छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्यों में आकर खड़ा हुआ है- अनुराग अग्रवाल, प्रवक्ता बीजेपी

अनुराग अग्रवाल ने कहा कि नकली छत्तीसगढ़िया का राग अलापना भूपेश बघेल बंद कर दे,क्योंकि उनके पांच साल के कार्यकाल को देखकर ही छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button