August 4, 2025 2:32 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए सख्त नियम , ये गलती की तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा

रायपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं. छत्तीसगढ़ के जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, अब वे आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आबकारी आरक्षक की परीक्षा प्रदेश के 33 जिलों में आयोजित की जाएगी.व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अभ्यर्थी निर्धारित क्रेडेंशियल भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

किस दिन होगी परीक्षा : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल 27 जुलाई 2025 दिन रविवार को आबकारी आरक्षक की परीक्षा लेगा. परीक्षा केवल एक पाली में ही आयोजित होगी.जिसका समय सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर सवा एक बजे तक है. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को व्यापम ने परीक्षा केंद्र में तय समय से दो घंटा पहले पहुंचने का अनुरोध किया है.ताकि मूल पहचान पत्र से अभ्यर्थी की पहचान की जा सके. इसके अतिरिक्त परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले ही यानी सुबह 10 बजकर 30 मिनट में केंद्र के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे.

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड : आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें.

  • vyapameg.cgstate.gov.in की वेबसाइट पर विजिट करें
  • वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें.
  • दोनों चीजें लिंक पर डालने के बाद एडमिट कार्ड खुल जाएगा.
  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें या फिर सीधा प्रिंट निकालें.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद ध्यान से पढ़े.
  • एडमिट कार्ड में नाम, परीक्षा का नाम, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तिथि और समय को जांच लें.

कितने पदों के लिए ली जा रही है भर्ती : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक के 200 पदों के लिए भर्ती ली जा रही है. जिसके लिए लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट भी होगा.दोनों टेस्ट में मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.व्यापम ने अपील की है कि भर्ती को लेकर किसी भी तरह के दलाल से संपर्क ना करें.ये भर्ती पारदर्शिता के साथ ली जा रही है.

नकल रोकने के लिए खास इंतजाम : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. परीक्षा में नकल रोकने एवं अनुचित साधनों के उपयोग की संभावनाओं को खत्म करने के लिए कई नियम बने हैं. अभ्यार्थियों को परीक्षा के दिन निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में दो घंटे पूर्व अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा.परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले मेन गेट को बंद कर दिया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच की होगी.

नियम नहीं मानने पर परीक्षा से होंगे वंचित : नये नियम अनुसार अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आना होगा. फुटवियर के रूप में चप्पलों का उपयोग करना होगा. महिला अभ्यर्थियों को कान में किसी भी प्रकार का आभूषण पहनना वर्जित है. यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है, तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जाए. निर्देशों का पालन ना करने पर अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित किया जाएगा. परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी और अभ्यर्थिता समाप्त की जाएगी. परीक्षार्थी परीक्षा समाप्ति के आधा घंटा बाद ही परीक्षा कक्ष से बाहर जा सकेंगे.परीक्षा में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रिानिक उपकरण, इलेक्ट्रिानिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी ले जाना पूर्णतः वर्जित है.

परेशानी होने पर इन नंबरों पर करें संपर्क : परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा.किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के संबंध में कठिनाई होती है तो हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 8269801982 पर समय सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी प्रूफ जैसे – मतदाता पहचान पत्र , ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा. मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

महासमुंद में 25 केंद्रों में परीक्षा होगी संपन्न : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार 27 जुलाई 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा जिला मुख्यालय के 25 परीक्षा केंद्रों में संपन्न होगी.परीक्षा के सफल संचालन और सुचारु व्यवस्था के लिए व्यापम ने परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है. कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने व्यापम की परीक्षाओं में सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

बेमेतरा में 20 परीक्षा केंद्र : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा (एडीए25) के लिए कुल 20 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें लगभग 5000 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. इस महत्वपूर्ण परीक्षा के सुचारु, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने दिशा निर्देश जारी किए. बैठक में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल या अनुचित गतिविधि की कोई भी घटना नहीं होनी चाहिए.प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सख्त निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.प्रवेश से लेकर परीक्षा समाप्ति तक सभी चरणों पर सतर्क निगरानी रखी जाए.

सारंगढ़ बिलाईगढ़ में 14 परीक्षा केंद्र :आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इसमें 4361अभ्यर्थी शामिल होंगे. जिले में व्यापम के परीक्षा सुव्यवस्थित्व आयोजित करने के लिए नोडल अधिकारी अनिकेत साहू और सहायक नोडल अधिकारी नरेश चौहान नियुक्त हैं. इसी प्रकार व्यापम की आगामी परीक्षा की निगरानी के लिए कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने एएसपी निमिषा पांडेय को जिला पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के पहले अभ्यर्थियों के हैण्डहेल्ड मेटल डिटेक्टर और हाथों से तलाशी, फ्रिस्किंग किया जाएगा.प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में आबंटित एक पुरुष एवं एक महिला पुलिस कर्मी से यह फ्रिस्किंग कार्य किया जाना है. ये पुलिस कर्मी परीक्षा प्रारंभ होने से 2.30 घंटा पूर्व अनिवार्य रूप से परीक्षा केन्द्र में अपनी उपस्थिति देंगे. महिला अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग महिला पुलिस कर्मी से ही कराया जाना है. परीक्षा प्रारंभ होने के बाद इन दोनों पुलिस कर्मी में से एक-एक पुलिस कर्मी बारी-बारी से परीक्षा केन्द्र परिसर एवं केन्द्र के बाहर का निरीक्षण करते रहे ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि न हो सके.

बलरामपुर में भी पूरी तैयारी : आबकारी आरक्षक प्रवेश परीक्षा के तहत जिले के कुल 07 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया है.कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने परीक्षा के सफल संचालन एवं आवश्यक व्यवस्था किए जाने के लिए अपर कलेक्टर रामेश्वर नाथ पाण्डेय को नोडल एवं नायब तहसीलदार गजराज सिंह सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के लिए सहायक प्राध्यापक नंद किशोर सिंह मोबाइल 8878232659 को केंद्राध्यक्ष, एपीसी शिक्षा विभाग बलरामपुर आनंद प्रकाश गुप्ता मोबाइल नंबर- 62669-64372 को ऑब्जर्वर बनाया गया है.

उत्तर बस्तर कांकेर में भी तैयारी पूरी : आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिले में 39 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं. इसमें जिले के 9140 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. इसके लिए नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर आस्था बोरकर को नियुक्त किया गया है, जबकि सहायक नोडल के तौर पर सहायक संचालक शिक्षा विभाग लक्ष्मण कावड़े को नियुक्त किया गया है.

आबकारी आरक्षक परीक्षा के लिए जगदलपुर में केंद्र : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल 27 जुलाई को आबकारी आरक्षकों की परीक्षा लेगा.जिसमें जगदलपुर के 29 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके तहत 29 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं.क्रमांक 17001 शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा नंबर 02 जगदलपुर, केंद्र क्रमांक 17002 शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज धरमपुरा-03, केन्द्र क्रमांक 17003 शासकीय दन्तेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय शांति नगर, केन्द्र क्रमांक 17004 शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल जगदलपुर क्रमांक-1, केन्द्र क्रमांक 17005 शासकीय बहुउद्देशीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 17006 शासकीय कन्या हायर सेकण्डी स्कूल क्रमांक-02 राजेन्द्र नगर वार्ड गीदम रोड जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक में परीक्षा आयोजित होगी.

इसके अलावा 17007 स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल धरमपुरा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स परिसर धरमपुर, केन्द्र क्रमांक 17008 स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल अग्रसेन चैक संजय मार्केट, केन्द्र क्रमांक 17009 स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट हिन्दी मीडियम शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल रेल्वे काॅलोनी जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 17010 धरमु माहरा शासकीय महिला पाॅलिटेक्निक धरमपुरा-2 जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 17011 शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल भगत सिंह सिविल लाईन पथरागुड़ा, केन्द्र क्रमांक 17012 बाल विहार हायर सेकण्डरी स्कूल बालाजी वार्ड, केन्द्र क्रमांक 17013 निर्मल हायर सेकण्डरी स्कूल लालबाग, केन्द्र क्रमांक 17014 शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल आसना, केन्द्र क्रमांक 17015 श्री वेदमाता गायत्री शिक्षा महाविद्यालय कंगोली सरस्वती शिशु मंदिर परिसर कंगोली, केन्द्र क्रमांक 17016 विद्या ज्योति हायर सेकण्डरी स्कूल दंतेश्वरी में भी सेंटर बनाए गए हैं.

केन्द्र क्रमांक 17017 दीप्ती कान्वेंट हायर सकेण्डरी स्कूल अघनपुर, केन्द्र क्रमांक 17018 शासकीय हायर सकेण्डरी स्कूल आड़ावाल, केन्द्र क्रमांक 17019 क्राईस्ट काॅलेज जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 17020 हम एकेडमी कालीपुर, केन्द्र क्रमांक 17021 सक्सेस काॅनवेंट हायर सेकण्डरी स्कूल दीनदयाल उपाध्याय वार्ड-19, केन्द्र क्रमांक 17022 श्री विद्यापती एकेडमी बहादुरगुड़ा जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 17023 डीपीएस हायर सेकण्डरी स्कूल कालीपुर, केन्द्र क्रमांक 17024 सूर्या काॅलेज गीदम रोड़ परपा, केन्द्र क्रमांक 17025 क्रांतिकारी डेबरीधूर काॅलेज उद्यानिकी एवं अनुसंधान केन्द्र धरमपुरा 02 कालीपुर रोड, केन्द्र क्रमांक 17026 शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल पोटानार तहसील तोकापाल, केन्द्र क्रमांक 17027 शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल तितिरगांव, केन्द्र क्रमांक 17028 शहीद गुण्डाधूर काॅलेज कृषि एवं अनुसंधान केंद्र कुम्हरावण्ड और केन्द्र क्रमांक 17029 सेंट जेवियर हाई स्कूल चांदनी चैक जगदलपुर पर यह भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी.

किन अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी : परीक्षा के सफल संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर मायानन्द चन्द्रा मोबाइल नंबर 99267-59295 को नोडल अधिकारी और प्राचार्य शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा जगदलपुर डॉ. अनिल श्रीवास्तव मोबाइल नंबर 98274-91253 को समन्वयक एवं सहायक प्राध्यापक शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा जगदलपुर डॉ. अजय सिंह ठाकुर मोबाइल नंबर 70009-74126 को सहायक समन्वयक नियुक्त किया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button