August 3, 2025 7:02 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
देश

असम की एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप की बढ़ी मुश्किलें, हिट-एंड-रन मामलें में लिया ये एक्शन

असमिया फिल्म और थिएटर अभिनेत्री नंदिनी कश्यप को गुवाहाटी पुलिस द्वारा हिट-एंड-रन के एक मामले में हिरासत में लिया गया है. उनको पूछताछ के लिए राज्य की राजधानी दिसपुर के महिला थाने लाया गया है. नंदिनी कश्यप को 25 जुलाई के हिट-एंड-रन मामले में हिरासत में लिया गया है, जिसमें मंगलवार शाम 21 वर्षीय नलबाड़ी पॉलिटेक्निक छात्र समीउल हक की मौत हो गई.

सूत्रों के अनुसार, नंदिनी को गुवाहाटी के राजधानी थिएटर के रिहर्सल परिसर से हिरासत में लिया गया. उम्मीद है कि कश्यप को जल्द ही पूछताछ के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. पुलिस ने कहा कि हिट-एंड-रन के एक मामले की जांच की जा रही है, इसलिए पूछताछ के लिए नंदिनी कश्यप को हिरासत में लिया गया है. 25 जुलाई को तड़के 3 बजे हुई इस घातक दुर्घटना के बाद राज्य भर में आक्रोश है.

नंदिनी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग

कई छात्र संगठनों और नागरिक समाज समूहों ने नंदिनी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कथित तौर पर कश्यप द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार बोलेरो नियो गाड़ी की चपेट में आने से समीउल गंभीर रूप से घायल हो गया था. समीउल हक नलबाड़ी पॉलिटेक्निक का छात्र था. वो कमाने के लिए मामा के साथ रात में काम करता था.

दिसपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर

समीउल हक गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में पांच दिनों तक बहादुरी से लड़ने के बाद फिर एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया. ऑल असम पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स यूनियन (एएपीएसयू) ने दिसपुर पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें अभिनेत्री के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. मृतक के परिवार ने भी न्याय की मांंग की है.

राजधानी थिएटर ने समाप्त किया अनुबंध

वहीं, इस विवाद के बीच राजधानी थिएटर, जिसके साथ कश्यप ने दो साल का अनुबंध किया था, उसने अपना अनुबंध समाप्त करने की घोषणा की है. इस बीच असमिया फिल्म इंडस्ट्री ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. हाल ही में रिलीज हुई असमिया फिल्म रुद्र में नंदिनी के साथ सह-अभिनय करने वाले प्रमुख अभिनेता रवि सरमा ने समीउल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया.

सरमा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि समीउल हक की मौत की खबर ने मुझे दुखी कर दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस अपार क्षति से निपटने की शक्ति मिले. फिल्म रुद्र में रवि सरमा, आदिल हुसैन, जॉय कश्यप और अर्चिता अग्रवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसमें सहायक भूमिका में नंदिनी कश्यप भी शामिल हैं.

मामले की जांच की जा रही है

पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि मामले की जांच चल रही है. यूनियन की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, घटना 25 जुलाई को सुबह करीब 3 बजे काहिलीपारा के पास हुई. समीउल हक अपनी मोटरसाइकिल चला रहा था, जब कथित तौर पर कश्यप द्वारा चलाई जा रही बोलेरो नियो गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी.

Related Articles

Back to top button