August 4, 2025 4:25 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
मध्यप्रदेश

‘ससुर ने मेरी बीवी को 10 लाख में बेचा…’, बॉयफ्रेंड संग भागी पत्नी, पति ने खा लिया जहर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से शादी में धोखे का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने पत्नी की बेवफाई से दुखी होकर जहर खा लिया. उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया, जहां उसकी हालत गंभीर है. पति ने बताया- मेरी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई है. मेरे ही ससुर ने उसे 10 लाख रुपये में बेचा है.

मामला भिररवार इलाके का है. यहां वार्ड नंबर- 1 में बंजारा मोहल्ला में रहने वाले एक युवक ने जहर खा लिया. जहर खाने वाले युवक ने कहा- मैंने पत्नी की हरकत से दुखी होकर जहर खाया है. मेरे ससुर ने पत्नी का सौदा उसके बॉयफ्रेंड से किया. उसे 10 लाख में बेच दिया. शादीशुदा होते हुए भी मेरी बीवी फिर अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई.

पुलिस के मुताबिक- मोनू बंजारा की पत्नी 19 जून को धर्मवीर बंजारा के साथ चली गई. पीड़ित पति ने इस संबंध में पुलिस को बताया कि धर्मवीर बंजारा और उसका जीजा सुमित बंजारा और अन्य लोगों ने मिलकर उसकी पत्नी को ले गए हैं. साथ ही मंगलसूत्र, झुमकी, अंगूठी, चूड़ी, करधौनी और पायल समेत करीब 2 लाख रुपए के गहने और डेढ़ लाख रुपए नगद भी ले गई है. इसी से दुखी होकर अब मोनू ने जहर खा लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई भितरवार में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर किया गया है.

पति के साथ नहीं रहना चाहती है

ग्वालियर में अस्पताल में भर्ती मोनू ने ससुर छत्रपाल बंजारा पर उसकी पत्नी को भगवाने में मदद किए जाने का आरोप लगाया है. उसका आरोप है कि ससुर ने उसकी पत्नी को 10 लाख रुपये में बेच दिया है. मोनू के मुताबिक उसका एक दो साल का बेटा भी है जिसे भी पत्नी छोड़कर गई है. बताया गया है कि पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर मोनू की पत्नी का पता लगा लिया था. उसने सोमवार को भितरवार लौटने की भी बात कही है, लेकिन उसका कहना है कि वो पति के साथ नहीं रहना चाहती है.

Related Articles

Back to top button