छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की खुशहाली की कामना

सावन महीने के पवित्र अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र में आयोजित विशाल कांवड़ यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया साथ ही राज्य की खुशहाली, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की.सीएम की मौजूदगी ने आस्था और उत्सव के माहौल को और भी ऊर्जावान बना दिया.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज मारूति मंगलम भवन, गुढ़ियारी से हटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर तक हजारों की संख्या में कांवड़िए जलाभिषेक के लिए रवाना हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ की गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत बनाए रखने का कार्य करता है और हमारे लोक-विश्वास की गहराई को प्रकट करता है. सीएम ने कहा कि सावन महीने में कांवड़ यात्रा शिव भक्तों की आस्था, भक्ति और समर्पण का प्रतीक है, जिसमें श्रद्धालु कई-कई किलोमीटर पदयात्रा कर भोलेनाथ को जल अर्पित करते हैं.