बंगाली भाषा पर मचा है सियासी बवाल… CM ममता ने किशोर कुमार के बहाने दिखाया आइना

दिल्ली पुलिस के एक पत्र में बंगाली को ‘बांग्लादेशी भाषा’ कहे जाने के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है. तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी बीजेपी सरकार को निशाने पर ले रही है. वह आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार जानबूझकर अपमान कर रही है और भाषा की पहचान छीनने की कोशिश में जुटी हुई है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इशारों ही इशारों में संगीतकार किशोर कुमार की जयंती पर बंगाल की प्रतिभा का आइना दिखाया है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘महान संगीतकार, गीतकार और अभिनेता किशोर कुमार को उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. वे समस्त भारतीय बंगाली प्रतिभाओं की सफलता के प्रतीक थे.’ सीएम ममता का इशारा साफ है कि वे बंगाली भाषा के गौरव की बात कर रही हैं क्योंकि किशोर कुमार ने सिर्फ हिंदी में गाने गाए हैं बल्कि बंगाली भाषा में भी उनके कई नगमे हिट रहे हैं.