महाराष्ट्र
राहुल गांधी के डिनर में उद्धव ठाकरे, PM मोदी से मिलीं सुप्रिया सुले… क्या महाराष्ट्र में खिंच रही नई राजनीतिक रेखा?

महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी उथल-पुथल तेज हो गई है. दिल्ली में एक ही दिन में कई अहम राजनीतिक घटनाएं घटीं, जिनके राजनीतिक मायने अब गहराई से खंगाले जा रहे हैं.
एक तरफ महाविकास आघाड़ी के प्रमुख नेता और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल हुए और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला, वहीं उनकी सहयोगी पार्टी की वरिष्ठ नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) की कार्याध्यक्ष सुप्रिया सुले ने उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.