पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन,बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम,नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर किया शाला प्रवेश

कोतबा:-नगर के पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय हिंदी-अंग्रेजी माध्यम में गुरुवार को पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत के निर्वाचित अध्यक्ष हितेंद्र पैंकरा और विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद अहिल्या केरकेट्टा,जयशंकर झांप, सुदर्शन पटेल,कुसुम पैंकरा सहित भाजपा नेता विजय शर्मा व बड़ी संख्या में पालकगण और स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुई.कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य जेके सिदार कर रहे थे.कार्यक्रम की शुरुआत विद्यादायिनी माता सरस्वती के तैलीय चित्र पर पूजा अर्चना के बाद छत्तीसगढ़ राजगीत के साथ कि गया।
कार्यक्रम के शुरुआत में ही स्कूली बच्चों ने अतिथियों के स्वागत में विभिन्न प्रकार के गीत गाकर उनका स्वागत किया गया.उसके बाद सभी को पुष्पगुच्छ देकर संस्था द्वारा अभिनंदन किया गया।
राज्य के प्रत्येक शासकीय विद्यालय में पालक-शिक्षक बैठक नियमित रूप से कराये जाने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये हैं। वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रथम पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन 06 अगस्त 2025 को प्रत्येक संकुल स्तर पर किया जाना सुनिश्चित था। शिक्षक-पालक मेगा बैठक का उद्देश्य शिक्षक एवं पालकों के मध्य समन्वय, पालकों को उनके बच्चों के पढ़ाई में मदद हेतु समाधानात्मक कारक उपाय सुझाना तथा शासन द्वारा बच्चों को संचालित विभिन्न हितग्राही योजनाओं एवं शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु राज्य में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से पालकों को अवगत कराना था। साथ सभी संकुलों में आयोजित मेगा पीटीएम के दिन बैठक आयोजन का संकुल स्तर, विकासखंड स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण भी शामिल हैं।
अपने व्यक्तव्य देते हुये अध्यक्ष हितेंद्र पैंकरा ने कहा कि शिक्षा में पालकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हैं उन्होंने कहा कि पालकों की भूमिका बच्चों की शिक्षा में बहुत महत्वपूर्ण है। पालकों को अपने बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए।
बच्चों की प्रगति की समीक्षा और उनकी समस्याओं का समाधान करने के तरीकों पर आंकलन की जानी चाहिये।
उन्होंने बैठक में शिक्षकों और पालकों के बीच संवाद को बढ़ावा देने पर जोर दिया ताकि बच्चों की शिक्षा में सुधार हो सके।
उन्होंने ने कहा कि बच्चों के भविष्य की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए पालकों और शिक्षकों को मिलकर काम करना होगा।
प्राचार्य जेके सिदार ने कहा कि बैठक का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा में सुधार करना है।
उन्होंने कहा कि।पालकों और शिक्षकों के बीच संवाद को बढ़ावा देने से बच्चों की कमजोरी और उनके आवश्यक चीजों को जानने का अवसर मिलेगा जिसमे सुधार किया जा सके।
बैठक में बच्चों के भविष्य की संभावनाओं को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई।